• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn is Not Tense About Shivaay
Written By

अजय देवगन को टक्कर की कोई चिंता नहीं

अजय देवगन को टक्कर की कोई चिंता नहीं - Ajay Devgn is Not Tense About Shivaay
अजय देवगन बेहद रिलैक्स नजर आ रहे हैं। दिवाली पर उनकी फिल्म 'शिवाय' प्रदर्शित होने वाली है ‍जिसकी टक्कर करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' से है, लेकिन अजय को कोई चिंता नहीं है। उनका सारा ध्यान 'शिवाय' पर है। 
एक इंटरव्यू में अजय ने बताया मुझे किसी किस्म का तनाव नहीं है। मैं अपनी फिल्म के बारे में अच्‍छी तरह से जानता हूं। यह दर्शकों को पसंद आएगी इसलिए मुझे ‍चिंता की कोई जरूरत नहीं है। 
 
अजय के अनुसार 'शिवाय' बड़ी फिल्म है। इसके लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया है। इस फिल्म के साथ केवल वे ही न्याय कर सकते थे इसलिए उन्होंने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। 
 
दूसरी ओर करण जौहर जरूर चिंतित हैं। एक तो 'शिवाय' से टक्कर की चिंता है तो दूसरी ओर इस फिल्म को प्रदर्शित न होने की धमकी भी दी गई है क्योंकि इसमें पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान भी हैं। करण जौहर का सारा ध्यान 'शिवाय' पर न होकर इस ओर है कि कम से कम उनकी फिल्म नियत समय पर प्रदर्शित हो जाए। 
 
ये भी पढ़ें
जीरो थे हीरो अमिताभ