शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Baadshaho, Milan Laturia
Written By

नोट बंदी के कारण अजय देवगन की 'बादशाहो' दस दिन आगे बढ़ी

नोट बंदी के कारण अजय देवगन की 'बादशाहो' दस दिन आगे बढ़ी - Ajay Devgn, Baadshaho, Milan Laturia
नोट बंदी का असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहा है। कलेक्शन बहुत कम हो गए हैं। लोग इस समय नोट बदलवाने में लगे हुए हैं। 'रॉक ऑन 2' जैसी नई फिल्म पहले दिन मात्र दो करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। अब फिल्म की शूटिंग पर भी प्रभाव पड़ा है। 
अजय देवगन की 'बादशाहो' की शूटिंग 19 नवम्बर से शुरू होने थी। नोटों के अभाव में फिल्म की शूटिंग अब दस दिन आगे बढ़ा दी गई है। मिलन लथुरिया की इस फिल्म की शूटिंग अब 29 नवंबर से शुरू होगी। 

 
फिल्म के यूनिट मेम्बर ने बताया कि जूनियर आर्टिस्टों को रोजाना भुगतान किया जाता है और यह कैश में होता है। चूंकि पांच सौ रुपये और एक हजार रुपये के नोट बंद कर दिए गए हैं इसलिए मुश्किल आ रही है। इसीलिए मेकर्स ने दस दिन शूटिंग आगे बढ़ा दी है ताकि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। 

 
'शिवाय' से फ्री होकर अजय देवगन इस फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू करने के लिए बेताब हैं। 'बादशाहो' की घोषणा दो वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन अजय देवगन 'शिवाय' में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने फिल्म को तारीख नहीं दी। इस फिल्म में अजय के साथ इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डीक्रूज और विद्युज जामवाल हैं। 
ये भी पढ़ें
दीपिका-मलाइका-कैटरीना-करीना का रेड कारपेट पर ग्लैमरस अंदाज (फोटो)