रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn, Ayaansh Gupta, Spinal Muscular Atrophy, Entertainment
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (14:20 IST)

अजय देवगन ने अयांश के लिए मांगी मदद, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे को चाहिए 16 करोड़ रुपए

अजय देवगन ने अयांश के लिए मांगी मदद, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे को चाहिए 16 करोड़ रुपए - Ajay Devgn, Ayaansh Gupta, Spinal Muscular Atrophy, Entertainment
इन दिनों फिल्म सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। अजय देवगन उन अभिनेताओं में से है जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों तक मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। इन दिनों अजय एक बच्चे की मदद की कोशिश कर रहे हैं। 
 
इस बच्चे का नाम है अयांश गुप्ता जो कि दुर्लभ बीमारी Spinal Muscular Atrophy से पीड़ित है। इस इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत है। ट्वीटर पर अजय ने अपने प्रशंसको से अपील की है कि वे यथासंभव इस बच्चे की मदद करें। उन्होंने सारे डिटेल्स भी शेयर किए हैं।  


 
अजय ने लिखा है कि इस बच्चे को महंगी दवा की जरूरत है जिसके लिए 16 करोड़ रुपये चाहिए। आप की छोटी-सी मदद भी इस बच्चे के काम आ सकती है।
 
अजय को कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया है। उनका कहना है कि आप ऐसे प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हैं जिसे देख लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। उनके लिए भी पैसे इकट्ठा कीजिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म सितारे अयांश की मदद के लिए कितने पैसे दे रहे हैं? 
 
बहरहाल, अजय की इस पहल को समर्थन मिल रहा है। सभी चाहते हैं कि 16 करोड़ रुपये जल्दी से इकट्ठा और अयांश के काम आए।
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला को जब क्रिकेटर ऋषभ पंत ने व्हाट्सअप पर कर दिया था ब्लॉक!