TV शो Anupama के लिए किस कलाकार को मिलती है कितनी फीस?
इस समय टीवी पर अनुपमा नामक टीवी शो ने धूम मचाई हुई है। टीआरपी में ये सबसे आगे है। साथ ही इसके किरदारों ने देखने वालों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। ये किरदार सभी को अपने घर वालों जैसे ही लगते हैं। इनकी खुशी में दर्शक खुश हो जाते हैं तो दु:ख में दु:खी। इस शो से जुड़ी हर बात को शो के फैंस जानना पसंद करते हैं। शो से जुड़ी बेहद अहम जानकारी आपको बताने जा रहे हैं। इस शो में अपने अभिनय के रंग बिखरने वाले कलाकारों को कितनी फीस मिलती है, यह जानने में आपको निश्चित रूप से दिलचस्पी होगी। तो आइए जानते हैं।
मदालसा शर्मा चक्रवर्ती
शायद कुछ लोगों को पता नहीं हो कि मदालसा शर्मा चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। अनुपमा के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी उछाल आ गया है। वे काव्या के किरदार में नजर आती हैं। खबर है कि उन्हें प्रति एपिसोड 20 हजार मिलते थे जिसे बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है।
रूपाली गांगुली
टाइटल रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने अपने शानदार अभिनय से अपने फैन बेस को बहुत विस्तृत कर लिया है। उनका किरदार बहुत सशक्त तरीके से लिखा गया है और रूपाली के दमदार अभिनय ने अनुपमा के किरदार में जान डाल दी है। बताया गया है कि उन्हें 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं और वे इस धारावाहिक की सबसे महंगी कलाकार हैं।
सुधांशु पांडे
वनराज शाह के किरदार में सुधांशु पांड नजर आ रहे हैं। अपने रौबदार व्यक्तित्व के कारण वे खासे सराहे जा रहे हैं। वे 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड लेते हैं।
अन्य कलाकार
अन्य कलाकारों की बात की जाए तो किंजल का रोल करने वाली निधि शाह, परितोष का किरदार निभाने वाले आशीष, राखी का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख को 20 से 25 हजार प्रति एपिसोड मिलते हैं।