सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the yoga guru ramdev baba on the sets of indian idol season 12
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (17:04 IST)

'इंडियन आइडल सीजन 12' के सेट पर आएंगे योग गुरु बाबा रामदेव

'इंडियन आइडल सीजन 12' के सेट पर आएंगे योग गुरु बाबा रामदेव - the yoga guru ramdev baba on the sets of indian idol season 12
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' इस हफ्ते राम नवमी स्पेशल एपिसोड के साथ त्यौहार के माहौल से सराबोर करने जा रहा है, जहां रामदेव बाबा विशेष अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएंगे। अपने प्रेजेंस से बाबा रामदेव शो को खूब एंटरटेनिंग बनाने वाले हैं।

 
सिंगिंग पर आधारित इस रियलिटी शो ने दर्शकों के दिलों के तार छोड़ दिए हैं। इस एपिसोड में कुछ शानदार गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, जो त्यौहार के माहौल में जोश और उमंग भर देंगे। होस्ट जय भानुशाली समेत सभी जज और यंग टैलेंटेड सिंगर्स भी सबसे बड़े योग गुरु को अतिथि के रूप में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
 
बाबा रामदेव कंटेस्टेंस्ट को अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ वो योग टिप्स भी देंगे। साथ ही जय भानुशाली से योग आसन भी करवाएंगे। इतना ही नहीं योग गुरु ने दोनों हाथों से गैस सिलेंडर उठाकर सबको चौंका दिया। 
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने दी कोरोनावायरस को मात, बोलीं- पहली बार निगेटिव होना अच्छा लग रहा...