शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn, Amitabh Bachchan, May Day, mayday
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 नवंबर 2020 (14:45 IST)

अमिताभ बच्चन को लेकर अजय देवगन बनाएंगे 'मेडे' नामक फिल्म

अजय देवगन
अजय देवगन एक बार फिर निर्देशन की कुर्सी पर सवार होने वाले हैं। अमिताभ बच्चन को लेकर वे 'मे डे' नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय खुद भी अभिनय करेंगे। वे एक पायलेट का रोल अदा करेंगे। 
 
मे डे की शूटिंग इस वर्ष दिसम्बर से शुरू होगी। तब तक अन्य कलाकारों का चयन भी होगा। पहला शेड्यूल हैदराबाद में होगा। 
 
अजय और अमिताभ लगभग 7 वर्षों बाद कोई फिल्म साथ करेंगे। ये दोनों कलाकार मेजर साब, खाकी और सत्याग्रह जैसी फिल्में साथ कर चुके हैं। 
 
मे डे को खुद अजय प्रोड्यूस करेंगे।