फिल्म निर्देशक सुदर्शन रतन का निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित
फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2021 बेहद बुरा साबित हो रहा है। इस साल अब तक कई दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन स्टारर 'मानव हत्या' (1986) जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक सुदर्शन रतन का निधन हो गया है।
खबरों के अनुसार सुदर्शन लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थे। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शेखर कपूर ने शुक्रवार रात अपने ट्वीट में रतन के निधन की जानकारी दी।
Lost one of my dearest friends Sudarshan Rattan to Corona.He directed me in my second film with Madhuri Dixit.He fell on bad days was poor but a very honest man.We kept in touch.He wd call up and often be home.Will miss u my https://t.co/c8BFaZT2wh in peace.
शेखर सुमन ने ट्वीट में लिखा, कोरोना के कारण मैंने अपने दोस्तों में से एक सुदर्शन रतन को खो दिया। उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ मेरी दूसरी फिल्म डायरेक्ट की थी। वे बुरे दिनों से हार गए। गरीब थे, लेकिन ईमानदार थे। हम संपर्क में थे। हम-एक दूसरे को कॉल करते थे और अक्सर घर पर मिला करते थे। तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त। भगवान आत्मा को शांति दे।
बता दें कि सुदर्शन रतन ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'हाहाकार' की कहानी लिखी थी। वे इसके निर्देशक और निर्माता भी थे। फिल्म में सुधीर पांडे, शफी ईमानदार, नीलिमा अजीम और जॉनी लीवर ने अहम भूमिका निभाई थी।