रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after sidharth shukla death arti singh stopped worried about future
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (13:11 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद आरती सिंह ने अपने फ्यूचर के बारे में सोचना कर दिया बंद, कही यह बात

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद आरती सिंह ने अपने फ्यूचर के बारे में सोचना कर दिया बंद, कही यह बात - after sidharth shukla death arti singh stopped worried about future
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में हैं। सिद्धार्थ को इस दुनिया से गए 1 महीना होने वाला है लेकिन उनका परिवार और दोस्त अभी भी इस बात पर यकिन नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त और एक्ट्रेस आरती सिंह ने अभिनेता के असामयिक निधन के बारे में बात की है। 

 
आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 का हिस्सा थे। बिग बॉस में आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला का एक अच्छा तालमेल देखने को मिला था। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से आरती सिंह काफी ज्यादा शॉक्ड हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ के अचानक इस दुनिया से चले जाने ने उन्हें वर्तमान में जीना सिखाया है।  
 
आरती सिंह ने बताया है कि पिछले 2 सालों यानी 2019 के बाद से उन्होंने कभी भी सिद्धार्थ शुक्ला से कोई बात नहीं की थी। पिछली बार हमने 15 फरवरी, 2019 को बात की थी। हमारी बात ही नहीं हुई। सिद्धार्थ के साथ मेरी दोस्ती के बारे में जो कहा जा रहा था, कि मैं उससे काफी प्रभावित थी।
 
आरती ने कहा, मुझे सिद्धार्थ और शहनाज और उनकी दोस्ती के बीच आने के लिए दोषी बताया गया। जिसके बाद, मैंने उनसे दूर रहने का फैसला किया। मैं उनकी दोस्ती के बीच में नहीं आना चाहता थी. मैं ऐसी नहीं हूं जो किसी के जीवन में तनाव का कारण बनना चाहेगी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी है। इस घटना ने मुझे सिखाया है कि दिल की सुननी चाहिए।
 
आरती सिंह ने कहा, अब वह शादी और बच्चों के बारे में चिंता नहीं करती, जैसे वो पहले किया करती थी। वह एक ऐसी लड़की थी जो कभी वर्तमान में नहीं रही। वह हमेशा भविष्य के बारे में सोचती थी। वह हमेशा शादी और बच्चों को लेकर परेशान रहती थी। लेकिन अब वह समझ गई हैं कि आगे का सोचने से अच्छा हैं कि वह आज में जिए।
 
आरती ने कहा, उनके दोस्त के जाने के बाद उन्होंने भविष्य के लिए जीना बंद कर दिया है। अब, वह रोज उठती हैं और सोचती हैं कि वह ऐसा क्या करें कि जिससे वह खुश रह सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
पुरुष सुंदर महिलाओं को पसंद करता है और महिलाएं... : Funny Joke