• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after arvind kejriwal comment anupam kher urges fans to watch the kashmir files in cinema halls
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मार्च 2022 (12:40 IST)

सीएम केजरीवाल ने 'द कश्‍मीर फाइल्स' को यूट्यूब पर डालने की दी सलाह, अनुपम खेर बोले- अब तो थिएटर में ही देखना

सीएम केजरीवाल ने 'द कश्‍मीर फाइल्स' को यूट्यूब पर डालने की दी सलाह, अनुपम खेर बोले- अब तो थिएटर में ही देखना | after arvind kejriwal comment anupam kher urges fans to watch the kashmir files in cinema halls
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्‍मीर फाइल्स' रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर कोई फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख पाए।

 
हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों में 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने को लेकर कमेंट किया था। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने के बजाए विवेक अग्निहोत्री को कहा जाना चाहिए कि इसे यूट्यूब पर डालें। ऐसे ये सभी के लिए फ्री हो जाएगी और सभी इसे देख सकेंगे।
 
सीएम केजरीवाल अपने इस कमेंट के बाद से ही लोगों की नाराजगी का सामना कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दर्शकों से 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में ही देखने के लिए कहा है।
 
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल्स सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना। आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिन्दूओं के दुख को जाना है। उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है। लेकिन जो लोग इस ट्रेजड़ी का मजाक उड़ा रहे हैं। कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं।'
 
हालांकि अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिखा है। लेकिन इस ट्वीट से साफ है कि उन्होंने केजरीवाल को ही जवाब दिया है। इससे पहले फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी केजरीवाल के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया था।
 
एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा था, सही में मुझे ऐसी बकवास बात पर कुछ कहने की जरूरत भी है? क्या वो स्टीवन स्पीलबर्ग से उनकी फिल्म शिंडलर्स लिस्ट को यूट्यूब पर डालने के लिए बोलेंगे? मैं अपनी छोटी सी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से नहीं कर रहा हूं। बस पूछ रहा हूं।
 
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितो ने नरसंहार पर आधारित है। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन को आई इरफान खान की याद, दिवंगत एक्टर के बेटे को भेजा इमोशनल लेटर