• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Advance booking report of Dabangg3 stars Salman Khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (11:40 IST)

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की कैसी है एडवांस बुकिंग?

सलमान खान
2019 की बड़ी फिल्मों में से एक 'दबंग 3' बीस दिसम्बर को रिलीज हो रही है। दबंग और दबंग 2 को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी और दबंग की सफलता के बाद सलमान खान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। चुलबुल पांडे के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया है। 
 
बॉलीवुड को दबंग 3 से बहुत ज्यादा उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है जिन्होंने सलमान के साथ वांटेड नामक फिल्म बनाई थी। वांटेड ने सलमान को दौड़ में फिर से शामिल कर दिया क्योंकि वांटेड के पहले रिलीज हुई सलमान की कुछ फिल्में बुरी तरह असफल रही थीं। 


 
दबंग 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और जिस तरह से फिल्म की टिकट बिकना शुरू हुई हैं उससे दबंग 3 के खेमे मे उत्साह है। माना जा रहा है कि फिल्म बम्पर ओपनिंग लेगी। 
 
हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंगलुरु में फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है और बीस दिसम्बर के नजदीक आते-आते कई शो फुल हो जाएंगे। 
 
छोटे शहरों में आमतौर पर एडवांस बुकिंग में लोग ज्यादा रूचि नहीं लेते हैं, लेकिन दबंग 3 के टिकट यहां भी अच्छी संख्या में बिक रहे हैं। 
 
सिंगल स्क्रीन में फिल्म को अच्छी शुरुआत मिलना तय है क्योंकि दबंग सीरिज की फिल्मों ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 
ये भी पढ़ें
हाथ पर मच्छर ने काट लिया : पिंकी और पिंटू का यह जोक आपको हंसा-हंसा कर थका देगा