गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. adnan sami got insulted on kuwait airport
Written By

कुवैत में हुआ अपमान, अदनान की टीम के साथ दुर्व्यवहार

कुवैत में हुआ अपमान, अदनान की टीम के साथ दुर्व्यवहार - adnan sami got insulted on kuwait airport
प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अदनान सामी हाल ही में कुवैत पहुंचे जहां उनके साथ एयरपोर्ट पर ही बदतमीज़ी की गई। भारतीय होने पर इस तरह की बदतमीज़ी अदनान सामी को बहुत बुरी लगी और उन्होंने इसको लेकर अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की है। 
 
दरअसल अदनान अपने कॉन्सर्ट के लिए कुवैत गए थे। वहां एयरपोर्ट पर ही उनकी टीम के साथ दुर्व्यव्हार किया गया। इसकी जानकारी खुद अदनान सामी ने दी है। अदनान ने ट्वीटर पर बताया कि उनके साथ कैसे कुवैत एयरपोर्ट पर गलत व्यवहार किया गया। 
 
अदनान ने ट्विट में लिखा कि हम आपके शहर प्यार के साथ आए और हमारे भारतीय भाइयों ने हमें गले लगाया। आपकी तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला। कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन ने हमारी टीम के साथ बिना किसी कारण दुर्व्यव्हार किया। कुवैत इस तरह के गलत व्यव्हार की हिम्मत कैसे कर सकता है? यह ट्विट उन्होंने कुवैत के भारतीय दूतावास को टैग करते हुए लिखा था। 
 
 
जाहिर है अदनान का गुस्सा चरम पर है। वे चाहते थे कि इस तरह के गलत व्यवहार की जानकारी सभी को होनी चाहिए और इसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाना चाहिए। हालांकि वहां उन्हें भारतीयों से बहुत प्यार मिला और इसे लेकर भी उन्होंने ट्विट किया था। 
 
 
अदनान सामी के गुस्से वाले ट्वीट के बाद राज्य गृह मंत्री किरण रिजेजू ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि यह जानने के बाद सॉरी। हमारी सबसे बेहतरीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मामले की पड़ताल कर रही हैं। आप अब उनसे संपर्क कर सकते हैं। 
 
इस पर जवाब देते हुए अदनान ने फिर लिखा कि इस मामले को देखने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। सुषमा स्वराज बहुत प्यारी महिला हैं और वो मेरे संपर्क में हैं और अपने लोगों का ध्यान रख रही हैं। मुझे बहुत गर्व है कि वे हमारी विदेश मंत्री हैं और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों को ख्याल रखती हैं। 
 
 
उम्मीद है इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। ऐसा पहले भी कई भारतीयों के साथ अलग-अलग देशों के एयरपोर्ट पर हो चुका है।