बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor nakuul mehta tested positive for covid 19
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (13:02 IST)

कोरोना की चपेट में आए 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम नकुल मेहता, बताया कैसी है हेल्थ

कोरोना की चपेट में आए 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम नकुल मेहता, बताया कैसी है हेल्थ - actor nakuul mehta tested positive for covid 19
मनोरंजन जगत में कोरोना एक बार फिर पैर पसार चुका है। बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अब टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्टर नकुल मेहता भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।

 
इस बात की जानकारी नकुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। नकुल ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह होम क्वारंटीन में नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि कैसे वह कोरोना को मात दे रहे हैं। 
 
एक्टर ने इसके साथ ही लिखा, 'चूंकि आपका लड़का आज अपने मन में कम धूमिल महसूस करता है, एक जल्दी से हेल्थ अपडेट दे रहा है वास्तव में जिसके बारे में किसी ने नहीं पूछा है। विल स्मिथ के लिए आभारी, दवाओं का एक बैराज, नेटफ्लिक्स पर आप, स्पॉटिफाई पर मॉडर्न लव पॉडकास्ट, अली सेठी की उदास आवाज, कुछ क्रिसमस रोशनी, मेरी डायरी और मेरे घर का गर्म भोजन मुझे कंपनी देने के लिए जैसा कि मैं कोविड को हराने के ले रहा हूं। हम पार कर लेंगे।
 
नकुल मेहता के इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। नकुल मेहता 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह 'इश्कबाज' में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड 2021- किस एक्ट्रेस का क्या रहा हाल, कौन रही हिट कौन फ्लॉप