मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Lal Singh Chaddha, Forest Gump, Bollywood, Hindi Film, Cinema
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (17:45 IST)

31 अक्टूबर से शुरू करेंगे आमिर खान लाल सिंह चड्डा की शूटिंग, पहले दिन मां भी रहेंगी मौजूद

आमिर खान
आमिर खान 31 अक्टूबर से शुरू करेंगे फ़िल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग, अभिनेता की माँ इस वजह से बनेंगी शूटिंग का हिस्सा!
 
आमिर खान अपनी आगामी अगली 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं, जो हॉलीवुड की क्लासिक मूवी फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का पहला शेड्यूल 31 अक्टूबर 2019 से शुरू होने जा रहा है।
 
"लाल सिंह चड्डा" आमिर खान के दिल के बेहद करीब है और यही वजह है कि उनकी माँ ज़ीनत हुसैन शूटिंग के पहले दिन मौजूद रहेंगी। वे फ़िल्म का फर्स्ट क्लैप देंगी। 
 
फिल्म को भारत में 100 विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा क्योंकि आमिर स्टूडियो सेटअप में विश्वास नहीं करते हैं।
 
आमिर अपने किरदार के लिए फिजिकल ट्रांस्फोर्मेशन से भी गुज़र रहे हैं। वे अपना 20 किलो वजन भी बढ़ाने वाले हैं। इसके अलावा पंजाबी लुक को बरकरार रखने के लिए आमिर दाढ़ी भी बढ़ा रहे हैं और फिल्म के कुछ हिस्सों में पगड़ी भी पहनेंगे। 
 
अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।