• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Kiran Rao
Written By

आमिर की पत्नी के 50 लाख रु. के गहने चोरी!

आमिर खान
आमिर खान की पत्नी किरण राव के गहने चोरी हो गए हैं। इनकी कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जा रही है। किरण और आमिर कार्टर रोड स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही किरण को पता चला कि उनकी हीरे की अंगूठी और नेकलेस गायब है। 


 
किरण के रिश्तेदार ने खार पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है। धारा 453 के अंतर्गत मामला दर्ज करा गया है और पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को घर के लोगों पर ही शक है, जिनमें कुक, नौकरानी और किरण की सहायक शामिल है। 
 
फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। पांच दिनों में तीन लोगों से पूछताछ की गई है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी ही चोर उनकी पकड़ में होगा। 
 
ये भी पढ़ें
डियर जिंदगी का बॉक्स ऑफिस चौथा दिन