मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Katti Batti, Kangna Ranaut, Mirch Masala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (17:51 IST)

आमिर खान को पसंद आई 'कट्टी बट्टी' : कंगना रनौट

आमिर खान को पसंद आई 'कट्टी बट्टी' : कंगना रनौट - Aamir Khan, Katti Batti, Kangna Ranaut, Mirch Masala
कंगना रनौट ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' उम्दा फिल्म है, जो दर्शकों को पसंद आएगी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म कट्टी बट्टी में कंगना के अपोजिट इमरान खान ने काम किया है। फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी। 
कंगना ने कहा, “प्रोमो से ही लोगों को यह एक आधुनिक प्रेम कहानी लग रही है, लेकिन यह इससे कहीं ज्यादा है। अगर आप फिल्म देखें तो आपको यह एक प्रेम कहानी के साथ ही रोमांचक भी लगेगी। उन्होंने कहा कि जिसने भी फिल्म देखी है, उसे पसंद आई है। आमिर खान को पसंद आई। लोगों को इस फिल्म में कहानी बताने का अनूठा तरीका काफी पसंद आया है। जहां तक गीतों की बात है, सिरफिरा पहले से ही काफी लोकप्रिय हो गया है और हमें अभी तक फिल्म के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
 
फिल्म की कहानी मैडी और पायल की प्रेम कहानी है, जिसमें दोनों काफी समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और फिर अलग हो जाते हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
व्हाट्सएप कॉर्नर : हैंडसम होने की समस्या