शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Dangal, Box Office
Written By

दंगल का बॉक्स ऑफिस पर 13 वां दिन... 300 करोड़ पार

दंगल का बॉक्स ऑफिस पर 13 वां दिन... 300 करोड़ पार - Aamir Khan, Dangal, Box Office
दंगल के प्रदर्शित होने के पहले ही लग गया था कि यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी क्योंकि आमिर खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुई है। अपेक्षा से ज्यादा का व्यवसाय इस फिल्म ने किया है और मात्र 13 दिनों में यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने कई नए कीर्तिमान बनाए हैं। मात्र 13 दिनों में 300 करोड़ तक पहुंचने वाली यह पहली फिल्म है।

पीके, बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने इससे ज्यादा समय लिया था। फिल्म ने 13 वें दिन 9.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 13 दिनों में यह फिल्म 304.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म ने दूसरे सप्ताह में भी सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ऐसा करने वाली यह पहली फिल्म है। फिल्म के सामने अब पीके का रिकॉर्ड है। पीके ने 340.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और लग रहा है कि दंगल इसे आसानी से पार कर लेगी। 
दंगल फिल्म का गणित... लागत... आमिर की फीस... अगले पेज पर
 
 
 

आमिर खान की दंगल मात्र 50 करोड़ रुपये में तैयार हो गई है। 20 करोड़ प्रचार और प्रिंट्स पर खर्च हुए हैं। इस तरह से 70 करोड़ फिल्म का कुल बजट है। आमिर ने फीस नहीं ली है बल्कि वे मुनाफे में 80 फीसदी के हिस्सेदार हैं। बजट से ज्यादा वसूली प्रदर्शन के पहले ही हो गई थी। फिल्म के संगीत राइट्स 15 करोड़ रुपये, अन्य राइट्स 15 करोड़ में बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स 75 करोड़ में बिके हैं। रिलीज के पहले ही 105 करोड़ रुपये आ गए थे। 
 
फिल्म ने तीन सौ करोड़ का कलेक्शन भारत से किया है। इसमें से डेढ़ सौ करोड़ रुपये निर्माता के पास आए, जिसमें से आमिर का हिस्सा 120 करोड़ रुपये है। राइट्स के बदले में उन्हें 28 करोड़ रुपये मिले हैं। यानी 300 करोड़ के कलेक्शन में से उन्हें लगभग 150 करोड़ रुपये मिल चुके हैं और यह कमाई लगातार बढ़ रही है।