• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Dangal
Written By

दंगल के लिए आमिर खान की खास योजना

आमिर खान
दंगल के लिए आमिर खान के दिमाग में खास योजना है। वे चाहते हैं कि फिल्म को विभिन्न राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया जाए। 'दंगल' पहलवान और प्रशिक्षक महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है और आमिर खान ने यह भूमिका निभाई है। इसके लिए आमिर ने कितनी मेहनत की है ये पिछले दिनों जारी हुए एक वीडियो से पता चलता है। आमिर ने अपना वजन 97  किलोग्राम तक बढ़ाया और फिर 6 पैक्स बनाए। 

 
आमिर का मानना है कि फिल्म को यदि कर मुक्त कर दिया जाए तो न केवल ज्यादा दर्शक फिल्म देख सकेंगे बल्कि टिकट दर भी कम हो जाएंगे। आमिर कहते हैं 'दंगल उन पैमानों पर खरी उतरती है जिसके आधार पर फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है, लेकिन यह निर्णय मैं नहीं ले सकता। ये राज्य सरकारों पर निर्भर करता है, लेकिन हम टैक्स फ्री के लिए जरूर आवेदन करेंगे। कोशिश फिल्म रिलीज होने के पहले ही शुरू कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया कितनी लंबी होगी, यह मैं नहीं जानता।' 
 
फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार फिल्म में कई ऐसी बातें हैं जो आम लोगों को प्रेरित और जागरूक करती है। इसके आधार पर फिल्म को कर मुक्त किया जा सकता है। फिल्म इस वर्ष क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-इम्तियाज की फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी