• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त

बॉलीवुड

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी इयर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं। स्टूडेंट ऑफ दी इयर की सफलता के बाद सिद्धार्थ एक के बाद एक तीन फिल्में साइन कर चुके हैं। आजकल वे मोहित सूरी की फिल्म के लिए शूटिंग और रिहर्सल साथ में कर रहे हैं।

PR
PR

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी व्यस्तता को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं। वर्तमान में सिद्धार्थ फिल्म 'हंसी तो फंसी', मोहित सूरी की फिल्म ‘दी विलेन’ और रेमो डीसूजा की अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं। मोहित की फिल्म के लिए सिद्धार्थ हर रात पेकअप के बाद मोहित के साथ रिहर्सल करते हैं। मोहित जैसे मंजे हुए निर्देशक के साथ का करते हुए सिद्धार्थ बहुत खुश हैं। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘आशिकी 2’ की सफलता के बाद मोहित ने अगली फिल्म के लिए सिद्धार्थ के साथ काम शुरू कर दिया है।