मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. ‘अज्ञात’ का रहस्य खुला!
Written By समय ताम्रकर

‘अज्ञात’ का रहस्य खुला!

अज्ञात
IFM
आमतौर पर हॉरर या सस्पेंस फिल्मों का अंत या रहस्य को फिल्मकार छिपाकर रखते हैं क्योंकि अंत यदि सबको पता चल गया तो फिल्म देखने का मजा खराब हो जाता है। कई बार फिल्मकार अपनी फिल्मों के जरिये दर्शकों से निवेदन करते हैं‍ कि वे फिल्म का अंत किसी को नहीं बताएँ।

‘अज्ञात’ 7 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है, जिसे रामगोपाल वर्मा ने बनाया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के अंत के बारे में इसमें काम कर रहे कलाकारों को भी कोई जानकारी नहीं है। साथ ही यह बात भी सुनने में आ रही है कि रामू ने चार-पाँच क्लायमैक्स शूट कर लिए हैं और किसी एक को उन्होंने फाइनल कर दिया है।

इन अफवाहों से बॉलीवुड के लोगों के नाम खड़े हो गए और वे यह जानने में जुट गए कि ‘अज्ञात’ का क्लायमैक्स क्या है? बात सामने आई वो ये कि फिल्म का अंत बेहद ठंडा है।‍ फिल्म के हीरो-हीरोइन जंगल में फँस जाते हैं और उन्हें रास्ता नहीं मिलता। रामू ने इस तरह का अंत इसलिए रखा ताकि फिल्म का सीक्वल बनाया जा सके।

जब रामगोपाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। कौन सही है कौन गलत, फैसला 7 अगस्त को हो जाएगा।