• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सैफ-करीना शारजाह में करेंगे परफॉर्म

सैफ-करीना शारजाह
PR
चर्चित जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर अपना खुद का शो शारजाह में करने जा रहे हैं। इस जोड़ी को लेकर लाइव परफॉर्म करवाने का विचार मोरानी ब्रदर्स के दिमाग में आया। इस शो को उन्होंने नाम दिया है ‘जश्न 2008’। फिलहाल वे इस शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।

करीना के निकट के सूत्र का कहना है ‘दुबई में करीना के ढेर सारे प्रशंसक मौजूद हैं। सैफ भी लोकप्रिय हैं। जब मोरानी ब्रदर्स ने उन्हें साथ लेकर शो आयोजित करने के लिए सम्पर्क किया तो दोनों बेहद खुश हुए और तत्काल उन्होंने हाँ कह दिया।‘

इस शो में करीना और सैफ के अलावा बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री मिनिषा लाँबा भी नजर आएँगी। सैफ-करीना एकल प्रस्तुति के अलावा साथ में भी परफॉर्म करेंगे। करीना इस बारे में कहती हैं ‘मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि सैफ और मैं पहली बार स्टेज पर साथ में परफॉर्म करेंगे।‘