साजिद की अगली फिल्म में होंगे गुरमीत चौधरी!
फिलहाल बॉलीवुड में लोकप्रिय टीवी सितारों को मौका देने का जैसे एक ट्रेंड आ गया है। महेश भट्ट और करण जौहर के बाद अब साजिद खान भी ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं। आमतौर पर बड़े स्टार्स के साथ फिल्म बनाने वाले साजिद खान के बारे में चर्चा है कि वे टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि साजिद खान जिनकी 'हमशकल्स' हाल ही में रिलीज़ हुई है, अपनी अगली फिल्म के निर्माण के लिए तैयारी कर रहे हैं।वैसे गुरमीत की इन दिनों बॉलीवुड में अच्छी खासी डिमांड है। भट्ट कैंप के साथ वे तीन फिल्में भी करने जा रहे हैं। साजिद वैसे तो कॉमेडी फिल्म बनाना पसंद करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या गुरमीत कॉमेडी करते लोगों को पसंद आएंगे?