मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

सलमान बने श्रिया के गॉडफादर

सलमान खान
दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री श्रिया सरन ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए सलमान खान का सहारा ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि सलमान ने अपनी शरण में आई श्रिया के करियर में रूचि लेना शुरू कर दिया है और कई फिल्म निर्माता दोस्तों को उनके नाम की सिफारिश की है।

PR
हाल ही में श्रिया ‘गली गली चोर है’ नामक फिल्म में नजर आईं। इसे रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है। कहा जा रहा है कि रूमी को श्रिया के नाम की सिफारिश सलमान ने ही की थी। रूमी और सल्लू अच्छे दोस्त हैं। सलमान को लेकर रूमी ने ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ नामक फिल्म भी बनाई थी। अपने दोस्त का कहा मानते हुए श्रिया को रूमी ने गली गली चोर है कि हीरोइन बना दिया।

पिछले कुछ वर्षों से श्रिया बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें सफलता ‍नहीं मिली। उन्होंने आवारापन, एक, गली गली चोर है जैसी कुछ फिल्में की, लेकिन सभी असफल रहीं। अब श्रिया ने सलमान कैम्प की शरण ली है।

वैसे भी सलमान को गॉडफादर बनने का शौक है। जरीन खान, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा के करियर में सलमान की अहम भूमिका है।