सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सनी का बेटा करण करेगा यशराज फिल्म्स से शुरुआत

सनी का बेटा करण करेगा यशराज फिल्म्स से शुरुआत -
सनी देओल के बेटे करण देओल की यशराज फिल्म्स से करियर शुरू करने की खबरें हैं। करण ने हाल ही में ‘यमला पगला दीवाना 2’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया है। उस दौरान सनी ने कहा था कि करण अभी फिल्मी दुनिया की बारीकियां सीख रहा है और उसे करियर शुरू करने में अभी वक्त है।

PR


सूत्रों के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने करण को अपने बैनर से लांच करने की पहल की है। वे किसी अनुबंध में भी करण नहीं बांधेंगे। गौरतलब है कि यशराज से करियर शुरू करने वाले ज्यादातर कलाकारों को इस बैनर के लिए तीन फिल्में करना पड़ती हैं।

वैसे सनी और यशराज फिल्म्स के संबंध लंबे समय से अच्छे नहीं है। सनी ने इस बैनर के साथ 1993 में डर नामक फिल्म की थी। इस फिल्म के निर्माण के दौरान ही सनी निर्देशक यश चोपड़ा से नाराज हो गए थे क्योंकि उनके मुकाबले शाहरुख खान को ज्यादा तवज्जो दी जा रही थी। डर के बाद सनी ने कभी यशराज फिल्म्स के साथ काम नहीं किया। उनके भाई बॉबी देओल ने जरूर इस बैनर के लिए ‘झूम बराबर झूम’ की थी।

फिलहाल सनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। संभव है कि वे करण को खुद लांच करें।