• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

लोगों का प्यार देख माधुरी हुई दंग

माधुरी दीक्षित अनफॉरगेटेबल टूर
PR
‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित इस समय बच्चन परिवार के साथ ‘अनफॉरगेटेबल टूर’ में व्यस्त हैं और इस टूर का भरपूर आनंद ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने लांस एंजिल्स और सेन फ्रांस्सिको में हुए शो में हिस्सा लिया।

माधुरी जब स्टेज पर आई तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें सिर पर बैठा लिया। माधुरी अपना जबर्दस्त स्वागत देख दंग रह गई। उन्हें पता नहीं था कि बॉलीवुड से दूर रहने के बावजूद दर्शक उन्हें इतना चाहते हैं। माधुरी ने दुगने उत्साह से परफॉर्म किया।

माधुरी के साथ परफॉर्म करने वालों में ऐश्वर्या और प्रीति शामिल थीं। दोनों के साथ पहले माधुरी फिल्म कर चुकी हैं। इस टूर में माधुरी अंतिम समय शामिल हुई थीं। शामिल होने के पूर्व उन्होंने बॉलीवुड में अपने दोस्त आमिर खान से चर्चा की थी। उनके बच्चें छोटे हैं इसलिए वे अमेरिका में होने वाले शो में ही हिस्सा लेंगी।