गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रानी मुखर्जी : वापसी के लिए तैयार

रानी मुखर्जी : वापसी के लिए तैयार -
IFM
रानी मुखर्जी ने पिछले एक-दो वर्षों से अपने करियर पर ध्यान देना बंद कर दिया और अपने आपको सिर्फ यशराज फिल्म्स की फिल्मों तक सीमित कर लिया। लिहाजा अन्य निर्माताओं ने रानी को भूला दिया और रानी के प्रशंसक हैरान हो गए कि अचानक उन्हें क्या हो गया?

रानी स्टुडियो में कम और घर पर ज्यादा रहीं, इसलिए उनका वजन भी बढ़ गया। पिछले दिनों रानी को अहसास हुआ कि करियर पर ध्यान देना चाहिए। सबसे पहले उन्होंने वजन कम करने की सोची।

उन्होंने लाखों रुपए खर्च कर मशीनें खरीदी और वजन कम करने में जुट गईं। हाल ही में वे एक समारोह में नजर आईं और दुबली-पतली रानी को देख सब चौंक गए। वे फिट होने के साथ-साथ सुंदर भी दिखाई देने लगी हैं।

रानी एक बार फिर बॉलीवुड में छा जाने की तैयारी कर रही हैं। इस समय वे यशराज फिल्म्स की एक फिल्म कर रही हैं, जिसमें उनके नायक शाहिद कपूर हैं। रानी इसमें क्रिकेट की दीवानी लड़की की भूमिका‍ निभा रही हैं।