• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

यशराज फिल्म्स और बॉम्बे डाइंग ‍ने‍ मिलाए हाथ

यशराज फिल्म्स
यशराज फिल्म्स ने बॉम्बे डाइंग के व्यापारिक सामानों के क्रय-विक्रय के लिए समझौता किया है। इसके तहत बॉम्बे डाइंग यशराज की हिट फिल्मों पर विक्रय के सामान की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करेंगे। इनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'हम-तुम' जैसी फिल्में शामिल हैं।

PR
यशराज की फिल्में पसंद करने वालों के पास उन्हें सहेजने का अच्छा मौका होगा। बॉम्बे डाइंग बेड लिनन और बॉथ टॉवेल बनाने वाली भारत में अग्रणीय कंपनी है। बॉम्बे डॉइंग रोजमर्रा जीवन में उपयोग में आने वाले बेड शीट्‍स, तकिए, टॉवेल जैसे उत्पादों की बिक्री 350 से ज्यादा चेन स्टोर्स और 2000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड्‍स स्टोर के जरिए भारत में करती है।

PR
यशराज फिल्म और बॉम्बे डाइंग उपभोक्ता की रुचि के अनुसार उत्पादों के निर्मार्ण पर कार्य कर रहे हैं। इसकी पहली रेंज नवंबर 2012 में लांच की गई थी, जो बॉम्बे डाइंग के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है। रोजमर्रा जीवन के उपयोग में आने बेहतरीन कलेक्शन जल्द ही स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगी। हर फिल्मी प्रेमी और यशराज फिल्म्स को चाहने वालों के लिए ये प्रोडक्ट्‍स मार्च में लांच होंगे।