• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. मुझे सेक्सी मत कहो : अनुष्का शर्मा
Written By WD

मुझे सेक्सी मत कहो : अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा
PR

आमतौर पर बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइनें चाहती हैं कि उन्हें हॉट, ग्लैमरस या सेक्सी कहा जाए। इसके लिए वे खुली ड्रेसेस भी पहनती हैं, लेकिन अनुष्का शर्मा के विचार इनसे जुदा हैं। अनुष्का कहना है कि वे सेक्सी इमेज को बिलकुल भी पसंद नहीं करती हैं और लोग उन्हें सेक्सी कहकर बुलाएँ ये चाहती भी नहीं हैं

इसका ये मतलब भी नहीं है कि अनुष्का को ग्लैमरस रोल पसंद नहीं है। यदि स्क्रिप्ट की डिमांड है तो वे कैसा भी रोल कर सकती हैं। ‘बैंड बाजा बारा’ में उनके चुंबन दृश्य भी हैं। उन्हें तो इस तरह के टैग से चिढ़ है।

लगातार तीन सफल फिल्म (रब ने बना दी जोड़ी, बदमाश कंपनी और बैंड बाजा बारात) देने वाली अनुष्का तेजी से आगे बढ़ रही हैं। 11 फरवरी को उनकी पटियाला हाउस रिलीज होने जा रही है, जिसमें एक बार फिर वे पंजाबी कुड़ी बनी हैं।