बिपाशा बसु भोजपुरी फिल्मों में दिखाएंगी जलवा
हिन्दी फिल्मों में सफलता का स्वाद चखने के बाद अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अब भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया है। वे जल्द ही वाराणसी पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘काशी’ में, भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ ठुमके लगाती नजर आएंगी। यह फिल्म बिपाशा कि पहली भोजपुरी फिल्म होगी। खबरों में है कि बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने के बाद अब बिपाशा भोजपुरी में अपनी किस्मत आजमाना चाह रही हैं। अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने बताया कि बिपाशा ने उनके साथ, धार्मिक नगरी वाराणसी पर आधारित अगली फिल्म ‘काशी’ में काम करने के लिए हां कर दिया है।मनोज ने कहा कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। मनोज ने बताया कि कई रियलिटी शो का निर्देशन कर चुके गजेन्द्रसिंह इस फिल्म के निर्देशक होंगे। उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा न करते हुए केवल इतना इशारा किया कि यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित हो सकती है।