मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

पति हो तो अजय देवगन जैसा

अजय देवगन
PR
बॉलीवुड में जहाँ पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता, वहीं अजय देवगन और काजोल की जोड़ी की मिसाल दी जाती है। अजय और काजोल में शादी के कई वर्षों के बावजूद आज भी उतना ही प्यार है, जितना आरंभिक दिनों में था।

5 अगस्त को काजोल का जन्मदिन है। अजय भला यह दिन कैसे भूल सकते हैं। गिफ्ट देकर काजोल को चौंकाना उनकी पुरानी आदत है। इस वर्ष काजोल को उनके जन्मदिन का उपहार अजय ने कुछ दिनों पहले ही दे दिया।

एक चमचमाती ऑडी क्यू 7 कार उन्होंने पिछले दिनों काजोल को बर्थडे गिफ्ट के रूप में दी। यही नहीं वे 5 अगस्त का पूरा दिन काजोल और अपनी बेटी न्यासा के साथ गुजारेंगे। काजोल की जुबां पर इन दिनों एक ही वाक्य है ‘पति हो तो अजय जैसा।‘