• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

गधे से प्रभावित राहुल

राहुल खन्ना तहान
PR
विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना बेहद कम फिल्में करते हैं। साथ ही उन्हें बच्चों और जानवरों के साथ फिल्म में काम करना नापसंद है। उनका मानना है कि सेट पर इनकी वजह से खासी परेशानी होती है।

संतोष सिवान की फिल्म ‘तहान’ में अभिनय करने के लिए जब राहुल राजी हो गए तो सभी को आश्चर्य हुआ क्योंकि इसमें बच्चा भी है और जानवर के रूप में गधा भी। दोनों के साथ शूटिंग करने के बाद राहुल के विचारों में बदलाव आ गया। उनका कहना है कि साथ में काम करने वाले बच्चे के अभिनय को देख वे बेहद प्रभावित हुए। बच्चे बिलकुल नै‍सर्गिक तरीके से अभिनय करते हैं।

एक दृश्य में बच्चे को रोना था। उसने रोने का अभिनय इतना अच्छा किया कि सारे यूनिट के सदस्यों की आँखों में आँसू आ गए। इसी तरह गधे के साथ काम करके राहुल इस जानवर की भी प्रशंसा करने लगे हैं। राहुल के मुताबिक गधा बहुत अच्छा अभिनय करता है, साथ ही वह बेहद अनुशासित और अच्छे से व्यवहार करने वाला जानवर है।