खाली बैठी हैं मुग्धा गोडसे!
फैशन और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में करने के बावजूद मुग्धा गोडसे इन दिनों खाली बैठी हुई हैं। उनके हाथ में इक्का-दुक्का फिल्में हैं। इस बारे में उनसे पूछो तो कह देती हैं कि ऑफर तो बहुत मिल रहे हैं, लेकिन दमदार रोल या स्क्रिप्ट ना होने के कारण वे रूचि नहीं ले रही हैं।
भला कौन न मर जाएं मुग्धा के इस जवाब पर। ये रटा-रटाया जवाब हर वो अभिनेत्री देती हैं, जिसे फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो जाते हैं। हमने तो सुना है पूरी फिल्म करने के बजाय मुग्धा तो आइटम सांग तक करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक उनकी सुन ही नहीं रहे हैं। जब रोजाना नई-नई और खूबसूरत तितलियों का फिल्म इंडस्ट्री में आगमन हो रहा हो तो भला मुग्धा को कौन पूछेगा। यदि उनमें प्रतिभा होती तो बात ही कुछ और होती। मुग्धा को लांच करने वाले मधुर भंडारकर ही मुग्धा के बारे में कुछ सोचें तो बात बन सकती है।