• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

क्या है टाइगर श्रॉफ का असली नाम?

टाइगर श्रॉफ
PR

टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' रिलीज होने जा रही है और वे लगातार चर्चाओं में हैं। उनके लुक को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स में ढेर सारे जोक्स प्रचलित में हैं, जिनमें उन्हें करीना कपूर और कैटरीना कैफ जैसा चिकना बताया जा रहा है। टाइगर इन जोक्स का खुद भी मजा ले रहे हैं। उनके नाम को लेकर भी कई चुटकले प्रचलन में हैं। क्या टाइगर उनका असली नाम है? जी नहीं।

असली नाम अगले पेज पर...


PR

टाइगर का असली नाम है जय श्रॉफ, जो उनके पिता जैकी श्रॉफ से मिलता-जुलता है। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम है जयकिशन श्रॉफ, लेकिन फिल्मों में वे जैकी श्रॉफ के नाम से आए। इसी तरह से जय श्रॉफ ने फिल्मों में टाइगर श्रॉफ नाम से एंट्री ली है। वैस टाइगर का पूरा नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हेमंत, जैकी के भाई का नाम था, जिसकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

कैसे पड़ा टाइगर नाम... अगले पेज पर


PR

टाइगर श्रॉफ जब बहुत छोटे थे तब वे घर पर आए लोगों को काटते थे। उन्हें नाखून से नोचते थे। उनकी यह हरकत उनके माता-पिता को टाइगर जैसी लगी और वे टाइगर कह कर पुकारने लगे। बस उनका निकनेम टाइगर बन गया और लोग उनका असली नाम भूल गए।