आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित और शाहरूख़ खान अभिनीत ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का गाना ‘डांस पे चांस’ इन दिनों लोकप्रिय हो रहा है। यह किस तरह फिल्माया गया ये आप वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं।
परदे पर जब गाना दिखाई देता है और शूटिंग के दौरान वह कैसा लगता है इसका फर्क आपको दिखाई देगा। साथ ही इस गाने के बारे में बताएँगे इससे जुड़े लोग।