• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

एक सप्ताह पत्नी को, एक सप्ताह बच्चे को

अक्षय कुमार
PR
’सिंह इज़ किंग’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार छुट्टी मनाने के मूड में आ गए। उन्होंने दो सप्ताह तक छुट्टी मनाने का फैसला लिया। पहला सप्ताह उन्होंने पत्नी ट्विंकल के साथ मनाया। हाल ही में दोनों लौटे हैं। अब अक्षय अपने बेटे अराव को लेकर जाएँगे और ट्विंकल घर पर रहेंगी।

इस बारे में अक्षय कहते हैं कि जब हम तीनों साथ छुट्टियाँ बिताते हैं तो मैं अपनी पत्नी और बेटे के बीच बँटा हुआ रहता हूँ और दोनों को लगता है कि मैंने दूसरे को ज्यादा समय दिया। इसलिए मैंने अपनी छुट्टियाँ बाँट दी हैं। एक सप्ताह बीवी के साथ और दूसरा सप्ताह बेटे के साथ।

‘सिंह इज़ किंग’ की सफलता से अक्षय कुमार खुश तो हैं, लेकिन साथ ही वे अपने कंधों पर जिम्मेदारी भी महसूस कर रहे हैं। वे कहते हैं ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह फिल्म इतनी सफल होगी। अब मैं महसूस करता हूँ कि मैंने अपनी योग्यता से ज्यादा पा लिया है।‘

टीवी पर अक्षय द्वारा सं‍चालित शो ‘फियर फेक्टर’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस बात की चर्चा है कि इसका दूसरा भाग शुरू किए जाने की अक्षय से बातचीत चल रही है। अक्षय को इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा पारिश्रमिक मिलेगा।