• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

ईशा का ‘मि. राइट’!

ईशा कोप्पिकर
IFM
ईशा कोप्पिकर जब एक ही शख्स के साथ लगातार सार्वजनिक स्थानों पर देखी गईं तो दाल में कुछ काला नजर आया। पता लगाया गया। उस शख्स का नाम है टिम्मी नारंग और सूत्रों के मुताबिक उन्होंने ईशा का दिल चुराया है।

ईशा इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार करती हैं, लेकिन जब वे टिम्मी के साथ रहती हैं तो उनकी खुशी और बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बयाँ कर देती है। ईशा की उम्र हो चली है, फिल्मी करियर में भी कोई खास हलचल नहीं है, इसलिए उन्हें ‘मि. राइट’ की तलाश कुछ दिनों से थी। हो सकता है कि यह तलाश अब खत्म हो गई हो।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में ईशा का दिल इंद्रकुमार पर आया था। उसके बाद दोनों के संबंध खराब हो गए थे। ईशा को दिल टूटने की वजह से करारा झटका लगा था और इस सदमे से उबरने में उन्हें कई दिन लग गए थे। बाद में फिर इंद्र ईशा की जिंदगी में आए, लेकिन साथ ज्यादा दिनों तक नहीं चला। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार ईशा का दिल नहीं टूटेगा।