• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

इमरान खान से डर गए रणबीर कपूर!

इमरान खान
WD


9 सितंबर को इमरान खान की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ रिलीज होने वाली है। इसी दिन रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ को भी रिलीज करने की घोषणा की गई थी। लगा कि मुकाबला दिलचस्प होगा। ऊपर से दोस्त नजर आने वाले इमरान और रणबीर की फिल्में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी कि किसमें ज्यादा दम है। कौन दर्शकों में ज्यादा लोकप्रिय है?

इसके पहले की और ज्यादा कल्पना की जाती, रणबीर की फिल्म को आगे खिसका दिया है। दिवाली बाद रॉकस्टार अपना जलवा बिखेरेंगे। रॉकस्टार को आगे खिसकाने से इमरान कैम्प को मसाला मिल गया।

कहा जा रहा है कि ‘देल्ही बैली’ को मिली सफलता से रणबीर घबरा गए, वे मुकाबला करने के पहले ही हार गए और उन्होंने अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने में ही भलाई समझी।

इमरान भले ही कह रहे हो कि दो फिल्मों में टकराव टल गया और इससे दोनों का फायदा हो गया, लेकिन अंदर ही अंदर वे अपने बढ़ते दबदबे से बढ़े खुश नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर रणबीर कैम्प ने फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।