• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. ग्लैमर दुनिया
Written By ND

रणबीर-इमरान मेरे उत्तराधिकारी : सलमान

रणबीर-इमरान मेरे उत्तराधिकारी : सलमान -
PR
रणबीर कपूर और इमरान खान में अपने उत्तराधिकारी देखते हुए वे दोनों को नसीहत देते हैं कि दोनों ही स्क्रिप्ट चुनने में समझदारी दिखाएँ। उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने रणबीर की डेब्यू फिल्म साँवरिया में गेस्ट अपीरियंस किया था। वे कहते हैं कि रणबीर बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में माहौल बहुत प्रतिस्पर्धात्मक है। अब इमरान के लिए आमिर मामू हैं तो सलमान चाचू। सलमान मानते हैं कि दोनों में जबरदस्त प्रतिभा है।

दबंग में अपनी भूमिका को वे एक तरह से निगेटिव ही मानते हैं, क्योंकि उसमें उन्होंने एक भ्रष्ट पुलिस वाले की भूमिका की है और एक हद तक तो वे तेरे नाम को भी उसी श्रेणी में रखते हैं। अब वे बॉडीगार्ड के प्रमोशन में लगे हुए हैं और उसके भी अच्छा व्यवसाय करने को लेकर आशावान हैं।

दबंग के बाद रेडी की रिकॉर्डतोड़ सफलता ने सलमान खान को फिर से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में नंबर वन हीरो का ताज पहना दिया। अपनी फिल्मों की सफलता-असफलता के विचार से दूर... आलोचकों की राय को दरकिनार कर सलमान खान अपनी ही तरह के कलाकार हैं। अगस्त अंत में सलमान-करीना अभिनीत रोमांटिक मलयालम फिल्म की रिमेक बॉडीगार्ड रिलीज होने जा रही है। लवर बॉय से लेकर पुलिस अफसर तक की अलग-अलग भूमिकाओं में अपने मनमौजीपन से रंग भरते सलमान खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि हिन्दी फिल्मों के दीवाने दर्शकों में उनकी फैन फालोइंग का कोई जवाब नहीं है।

45 साल की उम्र में जब वे पेंट की जेब में हाथ डालकर ढिंक चिका, ढिंक चिका करते हुए नाचते हैं तो देखने वाला मस्त हो जाता है। अक्सर इस उम्र तक आते-आते मिड लाइफ क्राइसिस की स्थिति बन जाती है, लेकिन सलमान कहते हैं कि उन्हें अभी ऐसा कुछ महसूस नहीं होता है और न ही उनके अंदर अकेलापन या फिर खालीपन जैसा कुछ है।

वे बड़े दार्शनिक अंदाज में कहते हैं कि खुदा ने उन्हें बहुत नवाजा है और वे खुदा से उसके लिए भी शुक्रगुजार हैं, जो उसने देकर छीन लिया है। असल में उन्होंने अपने जीवन में वो देख लिया है, जो जिसके आसपास तक लोग नहीं पहुँच पाते हैं। वे मुस्कराकर कहते हैं- मेरा नाम हमेशा खूबसूरत लड़कियों के साथ जोड़ा जाता है। मैं ऐसी आशा करता हूँ कि खुदा ऐसा करता रहे।

खुद सलमान किसी रहस्यमय पहेली की तरह हैं। कई सारे अफेयर और नई लड़कियों को फिल्मों में प्रमोट करने वाले सलमान की शादी को लेकर देश की महिलाओं में बहुत ज्यादा चिंता है। अब तो शादी की उम्र भी निकल गई है, तो वे कहते हैं कि कोई बात नहीं उस उम्र के बाद शादी कर लेंदबंग के बाद रेडी की रिकॉर्डतोड़ सफलता ने सलमान खान को फिर से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में नंबर वन हीरो का ताज पहना दिया। अपनी फिल्मों की सफलता-असफलता के विचार से दूर... आलोचकों की राय को दरकिनार कर सलमान खान अपनी ही तरह के कलाकार हैं। अगस्त अंत में सलमान-करीना अभिनीत रोमांटिक मलयालम फिल्म की रिमेक बॉडीगार्ड रिलीज होने जा रही है।

लवर बॉय से लेकर पुलिस अफसर तक की अलग-अलग भूमिकाओं में अपने मनमौजीपन से रंग भरते सलमान खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि हिन्दी फिल्मों के दीवाने दर्शकों में उनकी फैन फालोइंग का कोई जवाब नहीं है। 45 साल की उम्र में जब वे पेंट की जेब में हाथ डालकर ढिंक चिका, ढिंक चिका करते हुए नाचते हैं तो देखने वाला मस्त हो जाता है।

अक्सर इस उम्र तक आते-आते मिड लाइफ क्राइसिस की स्थिति बन जाती है, लेकिन सलमान कहते हैं कि उन्हें अभी ऐसा कुछ महसूस नहीं होता है और न ही उनके अंदर अकेलापन या फिर खालीपन जैसा कुछ है। वे बड़े दार्शनिक अंदाज में कहते हैं कि खुदा ने उन्हें बहुत नवाजा है और वे खुदा से उसके लिए भी शुक्रगुजार हैं, जो उसने देकर छीन लिया है। असल में उन्होंने अपने जीवन में वो देख लिया है, जो जिसके आसपास तक लोग नहीं पहुँच पाते हैं। वे मुस्कराकर कहते हैं- मेरा नाम हमेशा खूबसूरत लड़कियों के साथ जोड़ा जाता है। मैं ऐसी आशा करता हूँ कि खुदा ऐसा करता रहे।