• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. ग्लैमर दुनिया
Written By ND

मैं अच्छा बॉयफ्रेंड मटेरियल हूँ!

मैं अच्छा बॉयफ्रेंड मटेरियल हूँ! -
- भाविका चौधरी

PR
चाहे फिल्म इंडस्ट्री में नील नितिन मुकेश किसी विवाद या सुर्खियों का हिस्सा नहीं रहे हों, लेकिन लफंगे परिंदे के दौरान दीपिका पादुकोण से उनकी दोस्ती ने काफी अटेंशन गेन किया था। उन्होंने हमेशा ही उसे "अच्छे दोस्त" का तमगा देकर खुद से दूर करने की कोशिश की, लेकिन अब असिन का नाम उनके साथ लिया जाने लगा है। अब ये बात अलग है कि खुद नील अपने टूटे दिल को सहलाते हुए अकेले होने की घोषणा कर रहे हैं और असिन को अच्छा दोस्त कहते हैं।

फिर खुद ही सफाई भी देते हैं कि शायद ये अविश्वसनीय लगे, क्योंकि हरेक अपने रिश्ते को अच्छे दोस्त का ही नाम देता है, लेकिन हकीकत ये है कि "मैं असिन को एक दोस्त के तौर पर बहुत प्यार करता हूँ। असिन बहुत समझदार है और वे ये जानती हैं कि उन्हें जीवन से क्या चाहिए। और ये उन्होंने तय कर लिया है।"

आसानी से दोस्त बनाने वाले नील को प्यार बड़ी मुश्किल से होता है। इस मामले में वे खुद को थोड़ा पुरातनपंथी मानते हैं। वे बताते हैं कि प्यार के मामले में कभी भी लापरवाह नहीं हो सकते हैं। वे खुद को बहुत अच्छा दोस्त और साथ ही बॉयफ्रेंड भी मानते हैं और कहते हैं कि उनकी किसी भी गर्लफ्रें ड को उनसे कभी कोई शिकायत नहीं हुई। अपने ब्रेकअप के बाद अभी वे किसी भी कमिटेड रिश्ते में नहीं है, हाँ, लेकिन रिश्ते के लिए तैयार जरूर हैं। हालाँकि वे कहते हैं कि सिर्फ ब्रेकअप हुआ है, इसलिए वे किसी और रिश्ते में बँध जाएँ ये ना तो कोई तर्क है और ना ही कोई इसकी तुक है।

...तो शादी...? वे कहते हैं कि बचपन में ही अपनी माँ को बता चुके थे कि वे अपनी पसंद की लड़की चुनेंगे और उसी के साथ रहेंगे, लेकिन हकीकत ये भी है कि हमेशा चीजें उसी तरह से नहीं घटती हैं, जिस तरह से आप चाहते हैं। नील जानते हैं कि नील नितिन मुकेश होने के मतलब क्या हैं। वे चाहकर भी अपनी उस पहचान को छुपा नहीं सकते हैं, कम से कम भारत में तो नहीं और ऐसी हालत में वे ये कभी तय नहीं कर पाएँगे कि कौन "नील माथुर" को प्यार करती है और किसे नील नितिन मुकेश में रुचि है।

सिर्फ रिश्तों पर बात करते हुए नील मानते हैं कि एक लड़का और एक लड़की अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरत ये है कि दोनों में एक-दूसरे के लिए प्लेटोनिक फीलिंग होनी चाहिए। यदि किसी एक के पास दूसरे के लिए प्यार का अहसास हो तो फिर इस तरह का रिश्ता हो नहीं पाता है।

फिल्म इंडस्ट्री के कुछ चंद कुँवारे और "सिंगल" हीरो में से एक हैं नील तो जाहिर है उन्हें लड़कियाँ बहुत तवज्जो देती हैं। वे हँसते हुए बताते हैं कि उन्हें वे अटेंशन बहुत पसंद भी है, लेकिन कमिटेड रिश्तों के मामले में वे बहुत चूजी हैं और रिश्तों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।