बीमारी में भी सितारे शूटिंग को तैयार
नरेंद्र देवांगन
बॉलीवुड सितारों की ग्लैमरस लाइफ सबको दिखती है, लेकिन इसके पीछे उनको कितनी मशक्कत करनी पड़ती है, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं। घंटों तेज रोशनी के सामने मेकअप लगाकर शूटिंग करना, एक शॉट के लिए 10 से 40 रीटेक होने के बावजूद धैर्य बनाए रखना, यहां तक कि सितारे बीमारी की हालत में भी शूटिंग करते हैं, ताकि प्रोड्यूसर का नुकसान न हो। बीमारी की हालत में जब सितारों ने शूटिंग की, तो वे किस मनःस्थिति में थे, आइए, जानते हैं उन्हीं की जुबानी।सलमान खान सलमान को पिछले सात सालों से "फेशियल नर्व डिस्ऑर्डर" (चेहरे की नस संबंधी समस्या) है। फिर भी वे लगातार शूटिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि "बॉडीगार्ड" व "एक था टाइगर" की शूटिंग भी उन्होंने इसी बीमारी के साथ की है। दरअसल इस बीमारी के कारण उन्हें चेहरे के दायीं तरफ और गर्दन में दर्द रहता है, जिससे उन्हें उठने, खाने और बोलने में तकलीफ होती है। इन तकलीफों को सहते हुए शूटिंग करना कोई आसान काम नहीं, बल्कि सलमान का तो कहना है कि शरीर के साथ तकलीफें तो लगी रहती हैं। अब उनका दर्द हद से पार हो गया है, सो सलमान इलाज के लिए अमेरिका गए हैं।कैटरीना कैफ मेरे ब्रदर की दुल्हन" के एक कॉमिक शॉट के दौरान इमरान खान ने जो गन हाथ में पकड़ रखी थी, वह धोखे से मेरी नाक पर लग गई, इस वजह से मेरी नाक से खून बहने लगा था। बावजूद इसके मैं सेट छोड़कर नहीं गई। इलाज कराने के बाद मैंने शूटिंग शुरू कर दी। इसी तरह फिल्म "अजब प्रेम की गजब कहानी" के दौरान भी रणबीर कपूर का घूँसा मेरी नाक पर लग गया था, तब मुझे काफी दर्द हो रहा था। फिर भी मैंने शूटिंग जारी रखी। दरअसल, मैं जानती हूं कि अगर हीरोइन या हीरो शूटिंग बीच में छोड़कर चला जाए तो पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। लाखों रुपए का नुकसान होता है, वो अलग।प्रियंका चोपड़ा मैंने एक-दो बार नहीं कई बार बीमारी की हालत में शूटिंग की है। "डॉन-2" की शूटिंग के दौरान भी मेरा पेट बहुत खराब था, इसके बावजूद मैंने शूटिंग शेड्यूल कैंसल नहीं होने दिया। इसी तरह एक बार मुझे शूटिंग के दौरान सेट पर ही साँस लेने में तकलीफ होने लगी थी। उस वक्त भी मेरा शूटिंग करना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने ट्रीटमेंट लेकर शूटिंग पूरी की। मैंने तेज बुखार में भी शूटिंग की है। मेरा मानना है कि जब प्रोड्यूसर हमारी वैल्यू समझकर हमें बड़ी रकम देते हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि शूटिंग को रुकने न दें। यही वजह है कि बीमारी में भी मैं जब तक मुमकिन होता है, शूटिंग जारी रखती हूं।सोनम कपूरजल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म "मौसम" व "प्लेयर्स" की शूटिंग के दौरान मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई थी। मुझे टायफॉइड हो गया था, जिसकी वजह से मैं दो-तीन दिन हॉस्पिटल में भी एडमिट रही। इसके बावजूद मैंने प्रोड्यूसर का नुकसान नहीं होने दिया। दरअसल, जब मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी, उस दौरान मेरी शूटिंग नहीं थी, लेकिन जब मेरी शूटिंग शुरू हुई तो बीमार होने पर भी मैंने शूटिंग कैंसल नहीं करवाई। शरीर में कमजोरी के बावजूद हमेशा समय पर सेट पर पहुंची, ताकि मेरी वजह से प्रोड्यूसर का नुकसान न हो।शाहरुख खान दो-तीन साल पहले पीठ और कंधे का दर्द मेरी शूटिंग का हिस्सा-सा बन गया था। इस दर्द के साथ मैंने कई महीने तक शूटिंग भी की, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से किसी का नुकसान हो। हालाँकि मेरे कंधे का दर्द कभी-कभी बहुत बढ़ जाता था, पर किसी तरह मैं उसे बर्दाश्त कर रहा था, लेकिन इस दर्द को मैंने अपने तक ही सीमित रखा और सिर्फ शूटिंग ही नहीं की, बाकी गतिविधियों में भी भाग लेता रहा। मेरे चेहरे पर उस समय हंसी तो सबको दिखाई देती थी, लेकिन अंदर का दर्द मैं खुद ही सहता था। ऑपरेशन के बाद ही मुझे इस दर्द से छुटकारा मिल पाया।सैफ अली खानपिछले दिनों दिल की बीमारी के चलते मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। उस समय मुझे बस यही चिंता हो रही थी कि मेरी वजह से प्रोड्यूसर का बहुत नुकसान हो रहा है। इसलिए जैसे ही मेरी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ, मैंने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी। हालाँकि इस दौरान शूटिंग करते वक्त मुझे काफी दिक्कत हुई, लेकिन मैं खुद भी एक प्रोड्यूसर हूं, इसलिए अपनी फिल्मों के प्रोड्यूसर की तकलीफ बहुत अच्छी तरह समझता हूं। वैसे भी काम करने से मैं ज्यादा एक्टिव रहता हूं, वरना मुझे ऐसा लगता है कि मैं बीमार हूं।रितिक रोशन"
क्रेजी 4" की शूटिंग के दौरान जब मैं आइटम नंबर "क्रेजी 4" कर रहा था, उस वक्त मेरे घुटने में बहुत दर्द रहता था। इसी वजह से मैं डांस ठीक से नहीं कर पा रहा था। दरअसल, घुटने में दर्द की शिकायत मुझे "जोधा अकबर" की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म में एक स्टंट शॉट देते वक्त मेरे घुटने में मोच आ गई थी। तब मुझे एक समय ऐसा लग रहा था कि मैं भविष्य में कभी डांस नहीं कर पाऊँगा। इतनी बुरी हालत में भी मैंने शूटिंग पूरी की, लेकिन तब मुझे बहुत खुशी हुई जब यह आइटम नंबर दर्शकों को बहुत पसंद आया।