मैं बूढ़ा नहीं होऊंगा-रितिक
रागिनी सचानन
'
कहो न प्यार है' से रितिक रोशन ने बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म की सफलता को देखकर लग रहा था कि आने वाले समय में रितिक की बॉलीवुड में बादशाहत स्थापित हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आमिर, शाहरुख और सलमान ने अब तक बी-टाउन में पैर जमाए हैं व अपनी सफलता के परचम लहरा रहे हैं। नए हीरो की खेप में प्रतीक, रनवीर, अरुणोदय सिंह, रणबीर, राना उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। हालाँकि "कभी खुशी कभी गम", "लक्ष्य", "कोई मिल गया", "कृष" व 'धूम 2' ने अच्छा बिजनेस किया, पर रितिक उस शिखर को नहीं छू सके जो पहली फिल्म में छुआ था।"
काइट्स" और "गुजारिश" के फ्लॉप होने के बाद रितिक रोशन को अपनी ताजा फिल्म "जिंदगी न मिलेगी दोबारा" से बड़ी उम्मीदें हैं। वैसे यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है पर इसमें काम करके वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। यदि फिल्म हिट रहती है तो फायदा सभी को मिलेगा। "काइट्स" और "गुजारिश" के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह घायल होने से रितिक किंचित भी आहत नहीं हैं। रितिक का मानना है कि उन फिल्मों का चुनाव करके मैंने कोई गलत निर्णय नहीं लिया।"
काइट्स" को मैं अपना उस समय तक किया गया सर्वश्रेष्ठ काम मानता हूँ लेकिन यह ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए जरा गूढ़ फिल्म थी। "कोई मिल गया" और "लक्ष्य" भी मैंने अपनी सूझबूझ से ही की थी और वे हिट रहीं। "जिंदगी न मिलेगी दोबारा" में वे एक साधारण इंसान के किरदार में है, अन्यथा उनकी पूर्व फिल्में जैसे "कृष", "धूम-२", "जोधा-अकबर" में रितिक "लार्जर देन लाइफ" थे।रितिक शारीरिक सुंदरता को जरूरी नहीं मानते। वे कहते हैं कि यह तो मन के नजरिए वाली बात है। आप दुनिया को किस दृष्टि से देखते हैं, यह उस पर निर्भर करता है। रितिक को अपने नैन-नक्श को लेकर भी कोई संशय नहीं है और वे उनमें कोई बदलाव भी नहीं चाहते हैं।समय अपनी रफ्तार से हमेशा आगे बढ़ता है। समय के साथ शिशु, शिशु से किशोर, किशोर से वयस्क, वयस्क से मध्यवय होने बाद बुजुर्गावस्था की ओर अग्रसर होता है, लेकिन रितिक इसे मानने से इंकार करते हैं। उनका कहना है कि मैं बू़ढ़ा हो रहा हूँ, मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लगता। मैं हमेशा बहुत अच्छा दिखने वाला रहूंगा। मैं हर समय काम करता रहूंगा, विकसित होता रहूंगा। कहा भी जाता है कि लोग यदि आगे बढ़ना छोड़ देते हैं तो वे ब़ूढे हो जाते हैं। शायद इसीलिए रितिक बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं।"
अग्निपथ" की शूटिंग के साथ ही वे रियलिटी डांस शो "जस्ट डांस" को भी जज कर रहे हैं। इन दिनों वे इतने व्यस्त चल रहे हैं कि उनके पास काम के अलावा किसी और बात के लिए बिलकुल वक्त नहीं है। बॉलीवुड में उनके बारे में कहा जाता है कि वे वचन के बड़े पक्के हैं, यदि एक बार किसी से कुछ करने का वादा करते हैं तो उसे निभाते भी हैं। वे इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हैं कि कैसे अन्य लोग एक साथ इतने काम कर लेते हैं!रितिक जिंदगी को पूरी तरह जीने में यकीन रखते हैं। उनका कहना है कि सभी को पता है जिंदगी एक बार मिली है, तो क्यों न इसे भरपूर जीया जाए...लेकिन कोई ऐसा नहीं करता है!