मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Youngster should watch Pippa Ishaan Khatter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (12:54 IST)

पिप्पा युवाओं को देखना चाहिए: ईशान खट्टर

Pippa ऐसी फिल्म है जिसे युवाओं को देखना चाहिए, Ishaan Khatter, सोनी राजदान, Raja Krishna Menon से बातचीत - Youngster should watch Pippa Ishaan Khatter
Pippa मूवी हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान जैसे कलाकार हैं। इस मूवी को Raja Krishna Menon ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के बारे में, इसकी मेकिंग और कहानी के बारे में बात की ईशान खट्टर, सोनी राजदान, Raja Krishna Menon ने।

इस वीडियो में ईशान खट्टर ने बताया कि युवाओं को यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए। सोनी राजदान को फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय हो गया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव और युवा कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव भी साझा किए। 
ये भी पढ़ें
फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, वीडियो शेयर करके मांगी माफी