• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. CHUDAIL STORY: an upcoming new breed of horror thriller
Written By

चुड़ैल स्टोरी : हॉरर थ्रिलर की एक नई कड़ी

चुड़ैल स्टोरी : हॉरर थ्रिलर की एक नई कड़ी - CHUDAIL STORY: an upcoming new breed of horror thriller
सूर्या लक्कोजू ने 'चुड़ैल स्टोरी' नामक फिल्म लिखी और निर्देशित की है। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए वे बताते हैं 'भारत में चुड़ैल महिला भूत को कहा जाता है। 'चुड़ैल' के किस्से इतने प्रचलित हैं कि भारत के भीतरी इलाकों में भी लोग इसके बारे में बातें करते हुए मिल जाएंगे। किसी को पता नहीं है कि ये बातें सच हैं या झूठ। मजेदार बात तो ये है कि आप चुड़ैल के बारे में कोई किस्सा सुनाते हैं तो सभी के पास किस्से मिल जाएंगे और बातों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं लेगा। भारत में कई उपन्यास, किताबों में चुड़ैल के किस्से मिल जाएंगे ठीक उसी तरह से जैसे कि विदेश में ड्रैकुला या वैम्पायर के मिलते हैं। 
चुड़ैल स्टोरी फिल्म आपको अलग ही लगेगी। आज के दौर में जिस तरह की हॉरर फिल्में बन रही हैं वो काफी हास्यास्पद हैं। डरावने चेहरे, अजीबोगरीब मेकअप और लाउड म्युजिक के जरिये डराया जाता है। मैंने कुछ अलग और अनोखा किया है। थ्रिलर स्टाइल में प्रस्तुत किया है। हिचकॉक की फिल्मों में त्रीव ड्रामे के बीच रहस्य के तत्व बरकरार रहते हैं। मैं हिचकॉक की फिल्मों का प्रशंसक हूं और उसी तरह का प्रयोग मैंने किया है। जानने के लिए बैचेन हूं कि दर्शक क्या प्रतिक्रिया देते हैं। मैंने प्रेरणा लेते हुए 'चुड़ैल स्टोरी' को कुछ इस तरह प्रस्तुत किया है कि दर्शकों ने पहले कभी यह अनुभव नहीं किया होगा।' 
प्रतिभा भोसले, सोनल गोयनका और कल्पेश पानसरे द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रीति सोनी, अमल शेरावत, निधि नौटियाल, सौरभ राजपूत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।