अमिताभ का पत्र पाकर रोमांचित हूं : आलिया भट्ट
आलिया भट्ट फिल्म उड़ता पंजाब के लिए महानायक अमिताभ बच्चन का पत्र पाकर रोमांचित हैं। आलिया की फिल्म 'उड़ता पंजाब' हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म में आलिया अपनी इमेज के विपरीत एक गांव की लड़की के किरदार में दिखीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स सहित दर्शकों ने भी जमकर सराहा।
आलिया ने कहा "मैं बहुत खुश हूं, साथ ही एक सुकून सा महसूस हो रहा है कि आखिरकार इतनी मशक्कत के बाद फिल्म रिलीज हो ही गई। फिल्म से इतना विवाद जुड़ चुका था कि मैं टेंशन में आ गई थी, पता नहीं फिल्म 17 जून को रिलीज होगी भी या नहीं। यदि रिलीज नहीं होती है तो क्या नुकसान होगा। भगवान की शुक्रगुजार हूं कि फिल्म के साथ यह सब नहीं हुआ। फैन्स का रिऐक्शन बहुत ही अमेंजिंग रहा। उन्होंने जिस तरह से मेरे कैरक्टर को समझ मुझे अप्रीशिएट किया है, वह काफी खुश कर देने वाला है।''
बिग बी की बिग फैन
आलिया ने कहा "फिल्म देखने के बाद मुझे अमिताभ बच्चन जी का लेटर आया है। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और उनसे लेटर मिलना मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्पिलिमेंट था। उनके अप्रीसिएशन और एनकरेजिंग वर्ड्स मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। पापा जब फिल्म देखकर आए तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। उन्हें सबकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगी। उनकी खुशी इतनी ज्यादा थी कि वह फिल्म देखने के बाद उस रात सो नहीं पाए, सुबह के पांच बजे तक पापा जगे रहे क्योंकि वह फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित थे।"
खुद को कोई क्रेडिट नहीं दूंगी
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ता पंजाब में आलिया के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में अपने अभिनय की हो रही तारीफ कर आलिया कहती हैं, "मैं इसके लिए खुद को कोई क्रेडिट नहीं देना चाहूंगी, क्योंकि कैरक्टर जिस तरह से लिखा गया था वह बेहद ही स्ट्रॉन्ग था। सबने अच्छा काम किया है, यह पूरी तरह से टीम एफर्ट है।"
हाईवे से तुलना
उड़ता पंजाब में आलिया के किरदार की तुलना उनकी फिल्म 'हाईवे' में उनके किरदार से की जा रही है। आलिया ने कहा "मुझे लगता है दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन ज्यादा कठिनाई मुझे 'उड़ता पंजाब' के रोल निभाते समय आई। अभी तक के करियर में 'उड़ता पंजाब' में मेरा रोल ज्यादा चैलेंजिंग रहा। मैं खुद को लकी महसूस करती हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला।"