वीना मलिक ने बताए पति के कारनामे... इसलिए लिया तलाक
वीना मलिक ने अपने पति असद खट्टक से तलाक लेकर सभी को चौंका दिया। फेसबुक और ट्विटर पर दोनों के मुस्कुराते हुए फोटो देख किसी को अंदाजा नहीं था कि बात इतनी बिगड़ रही है। वीना मलिक के अनुसार वे सब नकली मुस्कान थीं। वीना मलिक ने शादी के तीन वर्ष के भीतर ही तलाक ले लिया और इसी बीच वे एक बेटे और एक बेटी की मां भी बनीं। वीना ने कुछ नहीं छिपाते हुए अपने तलाक की वजह बताईं।
वीना के अनुसार उनकी शादी अरेंज मैरिज थी। शादी के पहले असद कुछ और थे, लेकिन बाद में कुछ और हो गए। उनका व्यवहार ही बदल गया। वीना ने इंतजार किया कि धीरे-धीरे सब कुछ बदल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वीना ने न केवल अपने लिए बल्कि बच्चों की खातिर भी इस निकाह को तोड़ा क्योंकि उनका मानना था कि बच्चों की परवरिश सही माहौल में नहीं हो रही है।
शादी के पहले ही दिन क्या किया असद ने... अगले पेज पर
शादी के बाद पहले ही दिन वीना को असद ने कहा कि उन्हें घर के काम करना पड़ेंगे। खाना बनाना पड़ेगा। सफाई करनी पड़ेगी। वीना चकित रह गईं, लेकिन उन्होंने असद की यह बात मान ली। हालात तब बिगड़ गए जब असद ने वीना को अकेले घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। आजाद खयाल वीना को यह बात पसंद नहीं आई।
बच्चा गिराने के लिए कहा असद ने... अगले पेज पर
वीना को लगा बच्चा होने पर सब ठीक हो जाएगा। जब वे प्रेगनेंट हुईं तो असद ने बच्चा गिराने की जिद की, लेकिन वीना नहीं मानी। उन्होंने बेटे अबराम को जन्म दिया। इसके बाद बेटी अमल पैदा हुई। इसके बावजूद असद का व्यवहार नहीं बदला। वे वीना को गालियां बकने लगे और वीना का सब्र का बांध टूट गया।
डरने लगे बच्चे... अगले पेज पर
वीना के अनुसार असद रोजाना उन्हें गालियां बकते थे। इससे उनके बच्चे सहम जाते थे। बच्चों को भी घर से बाहर ले जाने की इजाजत नहीं थी लिहाजा वीना एक कैदी की तरह महसूस करने लगीं। फिलहाल वीना अपने पिता के घर पहुंच गई हैं और उन्होंने पाकिस्तानी टीवी पर भी काम शुरू कर दिया है।