• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Kaabil, Trailer Review, Hrithik Roshan

ट्रेलर रिव्यू : उम्मीद जगाता है 'काबिल' का ट्रेलर

ट्रेलर रिव्यू : उम्मीद जगाता है 'काबिल' का ट्रेलर - Kaabil, Trailer Review, Hrithik Roshan
'काबिल' का ट्रेलर रिलीज होने में अभी थोड़ा समय बाकी है, लेकिन इस फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने कुछ चुनिंदा लोगों को ट्रेलर देखने के लिए बुलाया। ट्रेलर देख कहा जा सकता है कि रितिक रोशन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है। 
 
हरी आंखों के बादशाह रितिक को देख कर यकीन करने की इच्छा नहीं होती कि कोई इतना ख़ूबसूरत शख्स अपनी ही ज़ुल्फ़ों पर गश खा कर गिर जाने वाली लड़कियों को नहीं देख सकता और जब चुनने का मौक़ा आता है तो वो एक अपनी ही तरह ख़ूबसूरत दृष्टिहीन लड़की को चुन लेता है। यामी भी कह देती है कि चलो एक परफेक्ट ज़िंदगी बनाते हैं। 
रितिक के डांस के दीवाने सोच रहे होंगे कि क्या इस फिल्म में उन्हें डांस देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन निराशा को दूर भगाइए इसमें रितिक के बेहतरीन मूव्ज़ आपको देखने को मिलेंगे। खुद रितिक कहते हैं कि फ़िल्म का कपल डांस उनकी ज़िंदगी का बेहतरीन डांस है। 
 
आप ट्रेलर को देख कर इसकी अनदेखी सी तस्वीर में गुम होने को ही होंगे कि अचानक रॉनित और रोहित आ जाते हैं और यहां से शुरू होता है रितिक का अपनी पत्नी यामी गौतम की गरिमा छीन लेने का बदला। एक कभी ना यकीन हो सकने वाली कहानी की शुरुआत जहां ऋतिक दो गुंडों रोहित और रोनित से लड़ाई करता है। 
 
निर्देशन संजय गुप्ता का है जो अपने तेज गति की फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं।  ट्रेलर में उनके काम की ऐसी ही झलक देखने को मिलती है। राजेश रोशन के संगीत की छोटी सी झलक अच्छी लगी है। 
 
एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान रितिक ने बताया कि इस फ़िल्म में काम करने के पहले उन्होंने दृष्टिहीनों के साथ समय बिताया और उनका कहना है कि ये हम लोगों की सोच है कि कोई व्यक्ति देख नहीं सकता या वो अधूरा है, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा। 
 
रितिक बताते हैं कि कई दृष्टिहीन मेरे साथ फोटो भी खिचंवाते हैं और उसके पहले अपने बाल संवारना भी नहीं भूलते। यहां तक कि वे सेल्फ़ी भी लेते हैं। अधूरे तो हम औऱ हमारी सोच की सीमा है, जो इन लोगों के बारे में कमतर महसूस करते हैं। 
 
रितिक से बातें जानने और प्रोमो देखने के बाद तो ये लगता है कि अगले साल की शुरुआत अच्छी रहेगी और क्या पता हमारा नज़रिया भी इन ख़ास लोगों के लिए बदल जाए।
ये भी पढ़ें
दिवाली पर फिल्म देखना हुआ महंगा... 40 प्रतिशत तक बढ़ी टिकट दर