गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Hrithik Roshan to Vineet Kumar Singh Celebrating Air Force Day with B-town actors who essayed Air Force officers
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (14:11 IST)

रितिक रोशन से विनीत कुमार सिंह तक: एयर फोर्स डे पर वो एक्टर्स जिन्होंने निभाए एयरफोर्स ऑफिसर्स के किरदार

रितिक रोशन से विनीत कुमार सिंह तक: एयर फोर्स डे पर वो एक्टर्स जिन्होंने निभाए एयरफोर्स ऑफिसर्स के किरदार - Hrithik Roshan to Vineet Kumar Singh Celebrating Air Force Day with B-town actors who essayed Air Force officers
8 अक्टूबर को हम एयरफोर्स डे मना रहे हैं, तो यह समय बॉलीवुड एक्टर्स द्वारा किए गए शानदार परफॉरमेंस को फिर से देखने का है, जिन्होंने हमारे एयरफोर्स ऑफिसर्स की बहादुरी को दर्शाया है। ऋतिक रोशन के करिश्माई और हीरोइक अंदाज़ से लेकर विनीत कुमार सिंह के शानदार अभिनय तक, हर एक्टर ने अपनी किरदार में गहराई और प्रामाणिकता लाई है। यहाँ उनके आइकोनिक रोल्स पर एक नज़र डालते हैं:
 
'फाइटर' में ऋतिक रोशन
'फाइटर' में ऋतिक रोशन की स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका डेरिंग ऑफिसर की एक बेहतरीन झलक थी, जो देश को बचाने के लिए जोखिम उठाने को तैयार हैं। फिल्म में उनके एड्रेनालाईन से भरे चेज सीक्वेंस तुरंत चर्चा में आ गए। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली, वहीं रोशन को एयर फोर्स ऑफिसर की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खूब प्रशंसा मिली।
 
‘मौसम’ में शाहिद कपूर
‘मौसम’ में शाहिद कपूर ने स्क्वाड्रन लीडर हरिंदर सिंह की भूमिका निभाई। उनकी भूमिका ने वास्तव में ऑफिसर्स द्वारा अपने देश के लिए किए गए व्यक्तिगत बलिदानों को दर्शाया। एक्टर को उनके शक्तिशाली चित्रण के लिए प्रशंसा मिली।
 
‘गुंजन सक्सेना’ में विनीत कुमार सिंह
‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में विनीत कुमार सिंह ने फ्लाइट कमांडर ऑफिसर दिलीप सिंह की भूमिका निभाई और एक एक्टर के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। एक्टर ने वायुसेना अधिकारी होने की रॉ इंटेंसिटी को सहजता से पकड़ा, जिससे फिल्म में उनके किरदार में प्रामाणिकता साफ दिखाई दी।
 
‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण
‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर की भूमिका निभाई और एक यादगार प्रदर्शन किया। एक्शन थ्रिलर में उनके चेज सीक्वेंस और फाइट सीक्वेंस चर्चा का विषय बन गए।
 
‘तेजस’ में कंगना रनौत
पुरुषों की दुनिया में एक महिला होना क्या होता है? कंगना की फिल्म ‘तेजस’ बस यही दिखाती है। एक्ट्रेस ने निडर एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाई और कई फैंस को प्रेरित किया। कंगना का प्रदर्शन सशक्तिकरण और दृढ़ता के विषयों पर प्रकाश डालता है, क्योंकि उनका किरदार सामाजिक मानदंडों और अपेक्षाओं का सामना करते हुए अपनी भूमिका को शानदार तरीके से दर्शाता है।
ये भी पढ़ें
फनी लव स्टोरी पर लाजवाब चुटकुला : पोहा-जलेबी का लवली कॉम्बिनेशन