गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Hamare Baarah gets appreciation at cannes film festival
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (12:09 IST)

हमारे बारह फिल्म ने कान फिल्म समारोह में अपने अलग कंटेंट के कारण तारीफ बटोरी

भारत में जनसंख्या वृद्धि, इस्लाम और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है फिल्म 'हमारे बारह'

हमारे बारह फिल्म ने कान फिल्म समारोह में अपने अलग कंटेंट के कारण तारीफ बटोरी - Hamare Baarah gets appreciation at cannes film festival
  • फिल्म सवाल उठाती है कि इस्लाम धर्म की कौन सी व्याख्या सही है?
  • निर्माता वीरेंद्र भगत का कहना है कि फिल्म में हिंदू-मुसलमान का एंगल देखना उचित नहीं
  • 'हमारे बारह' भले ही मुस्लिम समाज पर है, लेकिन इससे सबको सबक लेने की जरूरत
भारत की युवा फिल्मकार पायल कपाड़िया की फिल्म 'आल वी इमेजिन ऐज लाइट' के कान फिल्म समारोह के मुख्य प्रतियोगिता खंड में चुने जाने के बाद यहां बड़ी संख्या में युवा फिल्मकारों की आमद बढ़ गई है। भारत मंडप, कान फिल्म बाजार और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा), कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी आईं आई) आदि की गतिविधियों में बड़े पैमाने पर युवा फिल्मकारों की भागीदारी देखी जा रही है। उनका उत्साह इसलिए भी है कि इस बार दुनिया भर से करीब दस भारतीय फिल्मकारों की फिल्में कान फिल्म समारोह के ऑफिशियल सेलेक्शन में हैं।
 
कमल चंद्रा की पहली ही फिल्म 'हमारे बारह' ने अपने अलग कंटेंट के कारण काफी तारीफ बटोरी है। फिल्म सवाल उठाती है कि इस्लाम धर्म की कौन सी व्याख्या सही है? बुनियादी सवाल यह है कि क्या औरत और मर्द के लिए इस्लाम अलग-अलग मानदंड अपनाता है?  
 
फिल्म का नायक एक सच्चा मुसलमान है और अपनी धार्मिक आस्थाओं से बंधा हुआ है। उसे जिंदगी ने अवसर ही नहीं दिया कि धर्म गुरुओं से आगे इस्लाम की प्रगतिशील परंपराओं को जान सके, समझ सके और अपना सके। इसलिए वह फिल्म का खलनायक तो कतई नहीं है। 
 
जब उसकी मूर्खतापूर्ण कट्टरता से उसकी बीवी बारहवें बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती हैं तो उसकी कब्र पर वह एकालाप करता है कि उसे इस्लाम के बारे में कुछ नया सीखने का मौका ही नहीं मिला। यहीं पर रुखसाना का वाइस ओवर है कि मैं तो मरकर आजाद हो गई पर कई औरतों को दर्द की कैद में छोड़ गई।
 
'हमारे बारह' फिल्म में अन्नू कपूर, मनोज जोशी के अलावा सभी कलाकार नए हैं। कान के फिल्म बाजार में  इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। इस अवसर फिल्म के मुख्य कलाकार अन्नू कपूर, निर्देशक कमल चंद्रा और निर्माता संजय नागपाल, वीरेंद्र भगत और शिव बालक सिंह ने फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
 
भारत मंडप में भी 'हमारे बारह' पर चर्चा हुई। निर्माताओं ने इस फिल्म का नाम 'हम दो हमारे बारह' रखा था लेकिन सेंसर बोर्ड के दबाव के कारण इसे केवल 'हमारे बारह' करना पड़ा।
 
ऊपर से लग सकता है कि यह फिल्म मुस्लिम समाज पर सीधे सीधे आरोप लगा रही है कि देश की आबादी बढ़ाने में केवल वहीं जिम्मेदार है। लेकिन आगे चलकर इस मुद्दे की पृष्ठभूमि में बिना किसी समुदाय की भावना को आहत किए कई मार्मिक कहानियां सामने आती हैं। 


 
इस फिल्म के एक निर्माता वीरेंद्र भगत का कहना है कि फिल्म के सभी चरित्र मुस्लिम है इसलिए इसमें हिंदू मुसलमान का एंगल देखना उचित नहीं है। संजय नागपाल कहते हैं कि जनसंख्या वृद्धि एक ग्लोबल मुद्दा है जिसे एक मार्मिक कहानी के माध्यम से उठाया गया है। 
 
कान फिल्म समारोह के बाद लंदन और दुबई में इस फिल्म का प्रीमियर होना है। फिल्म के एक निर्माता रवि गुप्ता कहते हैं कि यह फिल्म इसी 6 जून को भारत और ओवरसीज में रिलीज होगी तभी दर्शकों की राय का पता चलेगा। मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत होने की संभावना से शिव बालक सिंह साफ इंकार करते हैं।  
 
निर्देशक कमल चंद्रा का मानना है कि यह फैसला दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए। अन्नू कपूर कहते हैं कि सच कुछ भी हो पर मुस्लिम समाज अभी हो सकता है सच को बर्दाश्त करने के लिए तैयार न हो। 
 
एक बात तो तय है कि अन्नू कपूर ने जमाने के बाद इतना शानदार अभिनय किया है। वे फिल्म के मुख्य चरित्र लखनऊ के कव्वाल मंसूर अली खान संजरी के किरदार में जैसे घुल मिल गए हैं कि लगता ही नहीं है कि वे अभिनय कर रहे हैं। मनोज जोशी ने भी मुस्लिम वकील की भूमिका में लाजवाब काम किया है।
 
लखनऊ के कव्वाल साठ साल के मंसूर अली खान संजरी (अन्नू कपूर) के पहले से ही ग्यारह बच्चे हैं। उनकी पहली बीवी छह बच्चों को जन्म देकर मर चुकी है। वे अपनी उम्र से तीस साल छोटी रुखसाना से दोबारा निकाह करते हैं और पांच बच्चे पैदा कर चुके हैं। 
 
रुखसाना छठवीं बार गर्भवती हो जाती है। खान साहब गर्व से कहते हैं कि "यदि अगले साल मर्दुमशुमारी होगी तो इस घर में हम दो और हमारे बारह होंगे। इतना ही नहीं वे अपने किसी बच्चे को स्कूल कॉलेज नहीं भेजते और हर बात में इस्लाम, हदीस, शरीया, खुदा आदि का हवाला देकर सबको चुप करा देते हैं।  
 
वे न तो खुद पढ़े हैं और न हीं अपने बच्चों को सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने देते हैं। उनके बड़े बच्चे का परिवार उनकी इसी ज़िद की वजह से बिखर जाता है। छोटा बेटा आटो चालक बनकर रह जाता है। 
 
दूसरी बेटी सुपर सिंगर में चुपके से चुनी जाती है पर वे इस्लाम का हवाला देकर उसे फाइनल में जाने नहीं देते। उन्होंने अपनी सुविधा के हिसाब से इस्लाम की मनमाफिक व्याख्या कर ली है।
 
समस्या तब खड़ी होती हैं जब लेडी डाक्टर ऐलान कर देती है कि यदि रुखसाना का गर्भपात नहीं कराया गया तो वह बच्चे को जन्म देते समय मर सकती है। खान साहब की बड़ी बेटी अल्फिया हिम्मत करके उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक मुकदमा दायर करती हैं कि उसकी सौतेली मां को गर्भपात की इजाजत दी जाए।  
 
यहां से फिल्म नया टर्न लेती हैं और मुकदमे की सुनवाई के दौरान घर की चारदीवारी के भीतर की कई हृदयविदारक कहानियां सामने आती हैं कि घर के मुखिया की धार्मिक कट्टरता और इस्लाम की मनमाफिक व्याख्या के कारण करोड़ों भारतीय परिवारों में औरतों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। 
 
हालांकि हिंदू परिवार भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं पर फिल्म यहां केवल मुस्लिम समाज की बात करती है। खान साहब की बेटी अल्फिया ने परवरिश का भी मुद्दा अपनी याचिका में उठाया है। फिल्म में प्रकट हिंसा तो कहीं नहीं है पर पितृसत्तात्मक शोषण और दमन की चाबुक से लहूलुहान औरतों की सिसकियां साफ सुनी जा सकती है।
 
बच्चे खान साहब से कहते हैं कि हमें आपसे मोहब्बत चाहिए थी और आपने हमें हुकूमत दी। खान साहब जवाब देते हैं कि मोहब्बत तो वे केवल इस्लाम से करते हैं।
 
फिल्म के कई दृश्य रूलाने वाले हैं। कोर्ट में जब रुखसाना की डायरी पढ़ी जाती है, या जब अल्फिया की वकील आफरीन का पति सिराज उसको केस वापस लेने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल करता है या जब खान साहब का एक बेटा कहता है कि उन्होंने कलम के बदले चाय बेचने की केतली थमा दी तो सोचना पड़ता है 21 वीं सदी के हिंदुस्तान में यह सब क्यों हो रहा है।
 
फिल्म 'हमारे बारह' एक पारिवारिक फिल्म है जिसे हर किसी को देखना चाहिए। बिना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए निर्देशक कमल चंद्रा ने साफगोई से अपनी बात कहने के लिए इमोशनल मेलोड्रामा का प्रयोग किया है। संवाद और संपादन चुस्त है और एक क्षण के लिए भी फिल्म की गति धीमी नहीं पड़ती। 
 
फिल्म की शुरुआत  एक मुस्लिम धर्म गुरु की तकरीर से होती है जो मुसलमानों को औरतों के खिलाफ भड़का रहे हैं। वे कहते हैं कि औरतें मर्दों की खेती है। वे अपने शौहर के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें और फरमारदारी करें।  
आश्चर्य यह कि खान साहब की ओर से मुकदमा लड़ने वाले वकील मेमन खुद वह सब नहीं करते जो वे कोर्ट में दलील दे रहे हैं। उनके दो ही बच्चे हैं और दोनों इंजीनियरिंग और डाक्टरी कर रहे हैं।
 
'हमारे बारह' भले ही मुस्लिम समाज पर है, लेकिन इससे सबको सबक लेने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
करण जौहर की फिल्म में टाइगर श्रॉफ पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखेंगे