सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. best five scene of pushpa 2 movie starring allu arjun and rashmika mandana
Last Updated : शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (18:16 IST)

पुष्पा 2 के बेस्ट 5 सीन जहां दर्शक पीट रहे हैं तालियां, बजा रहे हैं सीटियां, छा गए अल्लू-रश्मिका

पुष्पा 2 के बेस्ट 5 सीन जहां दर्शक पीट रहे हैं तालियां, बजा रहे हैं सीटियां, छा गए अल्लू-रश्मिका - best five scene of pushpa 2 movie starring allu arjun and rashmika mandana
पुष्पा 2 पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक, सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है और फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान बना डाले हैं। सिनेमाघरों में दर्शक कई दृश्यों पर तालियां पीट रहे हैं और सीटी बजा रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौनस से 5 सीन हैं जहां दर्शकों को छप्पर फाड़ मजा आ रहा है। 
 
1) पुष्पा 2 का शुरुआती सीन 
फिल्म शुरू होती है कि पुष्पा जापानियों से लड़ रहा है। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन की फाइट देखते ही बनती है। 
 
2) पुष्पा 2 का थाने वाला सीन 
इस सीन में पुष्पा अपने एक आदमी को थाने से छुड़ाने जाता है। थाने में मौजूद पुलिस वाले कहते हैं ऐसे ही छोड़ दिया तो उनकी नौकरी चली जाएगी। पुष्पा सबको रिटायरमेंट और पेंशन तक का सारा पैसा देता है और वे सब पैसा लेकर नौकरी छोड़ देते हैं और पुष्पा अपने आदमी को छुड़ा लेता है।  
 
3) पुष्पा का देवी के रूप में डांस करना
जब पुष्पा को पता चलता है कि वह पिता बनने वाला है तो वह देवी का रूप धारण कर डांस करता है। इसमें अल्लू अर्जुन का लुक, डांस, एक्सप्रेशन कमाल का है। इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ पिक्चराइज किया गया है। पुष्पा इसलिए ऐसा करता है ताकि क्योंकि वह चाहता है कि उसके यहां बेटी हो।  
 
4) पुष्पा 2 का क्लाइमैक्स सीन
पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के हाथ-पैर बांध दिए गए हैं। उसकी भतीजी से दुर्व्यवहार किया जाता है। यह देख वह आग बबूला होता है। वह अपने मुंह से चाकू और अन्य हथियार उठा कर गुंडों से लड़ता है और धीरे-धीरे अपने हाथ-पैर खोल लेता है। इस एक्शन सीन में इमोशन भी हावी है और दर्शकों को यह बात बेहद पसंद आती है।
 
5) श्रीवल्ली का पुष्पा के भाई को खरी-खोटी सुनाना
रश्मिका मंदाना को फिल्म में यही सीन मिला है जहां उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में मौका मिला है। पुष्पा अपनी भतीजी को गुंडों से बचाता है इसके बावजूद उसका भाई उसे बातें सुनाता है। यह सुन श्रीवल्ली भड़क जाती है और पुष्पा के भाई को बातें सुनाती है। 
ये भी पढ़ें
धर्मेन्द्र : 100 से ज्यादा हिट देने वाला बॉलीवुड का एकमात्र स्टार