सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

‘न्यूयॉर्क’ का इंतजार

‘न्यूयॉर्क’ का इंतजार -
PR
नई फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो गया है, इसके बावजूद सिनेमाघर हाउसफुल नहीं हो रहे हैं। अब वितरकों और सिनेमा मालिकों को ‘न्यूयॉर्क’ का इंतजार है और सभी को उम्मीद है कि ‘न्यूयॉर्क’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलेगी। यशराज फिल्म्स जैसा बैनर और जॉन, कैटरीना कैफ जैसे सितारें दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं।

‘पेइंग गेस्ट’ की खराब शुरुआत
19 जून को प्रदर्शित हुई सुभाष घई की ‘पेइंग गेस्ट’ की शुरुआत निराशाजनक रही। कहने को तो यह कॉमेडी फिल्म है, लेकिन इसे देखकर सिनेमाघर से बाहर निकलने वाले दर्शक रोते हुए नजर आए। फिल्म में किसी को भी हँसी नहीं आती। फिल्म की नकारात्मक रिपोर्ट को देखते हुए इससे सफलता की उम्मीद करना बेकार है। इसी के साथ प्रदर्शित फिल्म ‘लेट्स डांस’ और ‘हम फिर मिलेंगे’ के हाल तो और भी बुरे हैं। दोनों की आरंभिक शुरुआत बेहद खराब है।

फ्लॉप हो गई ‘कल किसने देखा’
12 जून को प्रदर्शित ‘कल किसने देखा’ फ्लॉप हो गई। वासु भगनानी ने प्रचार के लिए पैसा पानी की तरह बहाया, लेकिन उनके बेटे जैकी भगनानी को दर्शकों का प्यार नहीं मिला। भारत के 280 सिनेमाघरों के उपलब्ध आँकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का व्यवसाय किया। जैकी को बॉलीवुड में स्थापित करने के लिए वासु को एक फिल्म और बनानी होगी।

ज़ोर लगा के...हय्यां, किटकिट+क्रिकेट = किरकिट, कर्मा : क्राइम, पेशन, रिनकॉर्नेशन, एक और आतंक (डब) तथा इंटरनेशनल डॉन (डब) जैसी फिल्में किसी तरह एक सप्ताह पूरा कर पाईं और इन फिल्मों ने फ्लॉप फिल्मों की संख्या बढ़ाई। टीम : द फोर्स का खराब प्रदर्शन दूसरे सप्ताह में भी जारी रहा।

आने वाले दिनों में बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं। शायद इन फिल्मों में से कोई हिट के सूखे को मिटाए।

IFM
सप्ताह की टॉप पाँच फिल्में (12 से 18 जून 2009)
1) कल किसने देखा (पहला सप्ताह)
2) एंजेल्स एंड डिमोन्स (डब) (तीसरा सप्ताह)
3) टीम - द फोर्स (दूसरा सप्ताह)
4) 99 (पाँचवाँ सप्ताह)
5) कर्मा : क्राइम, पेशन, रिनकॉर्नेशन (डब) (पहला सप्ताह)