बोल्ड बयान और हॉट फोटो पूनम पांडे के चर्चा में रहने के सफल फॉर्मूले हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या सनी लियोन से भी ज्यादा है, जबकि सनी एक पोर्न फिल्म स्टार हैं और महेश भट्ट जैसे फिल्मकार की वे फिल्म कर रही हैं।
पूनम भी एक फिल्म कर रही हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। ट्विटर के जरिये पूनम इस फिल्म के बारे में बताती रहती हैं। पूनम के मुताबिक वे अपनी पहली फिल्म के लिए कड़ी मेहनत (?) कर रही हैं।
पूनम कहती हैं कि जिन फिल्मों में भी सेक्स दिखाया जाता है वो काफी साफ-सुथरा होता है जबकि रियल सेक्स ऐसा नहीं होता है। ये कितना वाइल्ड होता है ये पूनम की फिल्म देखकर पता चलेगा।